देश

कल राष्ट्रपति चुनाव से पहले वोट डालने जा रहे सभी सदस्यों से @YashwantSinha की अपील : पूरा ख़त पढ़ें-वीडियो

Yashwant Sinha
@YashwantSinha
==============
कल राष्ट्रपति चुनाव से पहले वोट डालने जा रहे सभी सदस्यों से मेरी अपील:

अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें और मुझे वोट दें।

Yashwant Sinha
@YashwantSinha
·
Jul 16
इस साल राष्ट्रपति चुनाव दो व्यक्तियों के बीच नहीं, बल्कि दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है। केवल एक पक्ष हमारे संविधान में निहित प्रावधानों और मूल्यों की रक्षा करना चाहता है। मैं सभी सांसदों और विधायकों से इस बार संविधान और उनकी अंतरात्मा की आवाज़ पर वोट करने की अपील करता हूं।

 

Yashwant Sinha
@YashwantSinha
·
Jul 16
राष्ट्रपति चुनाव के लिए मेरे प्रचार अभियान का आज आखिरी दिन है। मुझे बेहद खुशी है कि मैंने इसे अपनी कर्मभूमि झारखंड में संपन्न किया।

यहाँ सहयोगी दलों के सांसदों-विधायकों के साथ बेहतरीन बातचीत की।

लोकतंत्र को बचाने की हमारी मुहिम को मिले ज़ोरदार समर्थन के लिए मैं आभारी हूँ।