उत्तर प्रदेश राज्य

कलान शाहजहांपुर : केयर टेकर को 18 महीने से नहीं मिला वेतन, उच्च अधिकारियों से की शिकायत : आर्येद्र सिंह की ख़बर

आर्येद्र सिंह हर खबर i
=============
केयर टेकर को 18 महीने से नहीं मिला वेतन, उच्च अधिकारियों से की शिकायत।
—18 महीने का मानदेय डकार गए समूह व अधिकारी।

कलान शाहजहांपुर। सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन को खाऊ कमाऊ नीति के चलते जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से लाखों रुपये की लागत से बने सामुदायिक शौचालय मे लगे केयरटेकर के वेतन मे बड़ा गोलमाल चल रहा है। सामुदायिक शौचालय की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूह को वर्ष 2020 में प्रदेश सरकार ने दी थी। सामुदायिक शौचालय के रखरखाव व साफ-सफाई का सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह 6000 देने की घोषणा की गई थी। लेकिन इसके बावजूद भी स्वयं सहायता समूह अधिकारियों की सांठगांठ से सरकार को प्रतिमाह हजारों का चूना लगाया जा रहा है। कलान तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजूरी में बने सामुदायिक शौचालय में एक बड़ा गोलमाल सामने आया है। ग्राम पंचायत खजूरी की केयरटेकर मीरा को 18 महीने का वेतन नहीं मिला है जिसके बाद पीड़ित ने खंड विकास अधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया है. जिसमें बताया है कि 18 महीनो से सामुदायिक शौचालय ग्राम पंचायत खजूरी में केयरटेकर के कार्य पर कार्यरत हूं और इन 18 महीनों में मेरा 11 हजार ही मानदेय दिया गया है। जबकि यह मानक के अनुरूप नहीं है. ग्राम पंचायत में स्वयं सहायता समूह बाबा हरदेव व अधिकारियों पर 18 महीने का वेतन गवन करने का आरोप लगा है। पीड़ित मीरा ने खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान कारे उर्फ राजबहादुर ने बताया है कि केयरटेकर महिला मीरा ने खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र दिया है जिसके बाद वीडियो को भी सौंपा गया है और वीडियो ने जांच करने की बात कही है।