कलकत्ता हाई कोर्ट के मौजूदा जज अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा है कि वो अपने पद से इस्तीफ़ा देकर राजनीति में शामिल हो जाएंगे.
गंगोपाध्याय अगस्त 2024 में रिटायर होने वाले हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से वो अपने सहकर्मियों, पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस और उसके नेता अभिषेक बनर्जी पर लगातार टिप्पणी की वजह से विवादों में रहे हैं.
Uved Muazzam 🇮🇳
@mohd_uved
कलकत्ता हाई कोर्ट के मौजूदा जज अभिजीत गंगोपाध्याय राजनीति में शामिल हो सकते हैं ऐसा उन्होंने कहा.
बीजेपी में शामिल होकर लड़ सकते हैं चुनाव
गंगोपाध्याय अगस्त 2024 में रिटायर होने वाले हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ जस्टिस गंगोपाध्याय ने कहा,”मैं राजनीति में जा रहा हूं. मैं आज नहीं बताऊंगा कि किस पार्टी में जा रहा हूं. लेकिन मैं कोर्ट में अपना थोड़ा बचा काम पहले निपटा लेना चाहता हूं. कल मैं इसे खत्म कर लूंगा. इसके बाद मैं चीफ जस्टिस को मौखिक रूप से बता दूंगा. इसके बाद मैं राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा भेज दूंगा.”