देश

कर्नाटक : पूर्व CM जगदीश शेट्टर ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद बीजेपी नेता संतोष पर उनकी टिकट काटने का लगाया आरोप, कांग्रेस ने शेट्टर को दिया टिकट!


हुब्बल्लि (कर्नाटक), 18 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने कांग्रेस में शामिल होने के एक दिन बाद मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी. एल. संतोष पर चुनावी राज्य में टिकट के लिए उनकी अपील खारिज करने का आरोप लगाया।.

शेट्टर छह बार के विधायक, विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। भाजपा के हुब्बल्लि-धारवाड़ मध्य सीट से उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट न देने पर उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया।.

Narendra nath mishra
@iamnarendranath
कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता जगदीश शेट्टर को कांग्रेस से टिकट

कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और नई सूची जारी कर दी है। इस सूची में सात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। जिसमें बीजेपी से कांग्रेस में आए पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर का नाम भी शामिल है।

शेट्टर को यहां से मिला टिकट
कांग्रेस ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 7 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी की है। कांग्रेस ने हुबली-धारवाड़ मध्य सीट से जगदीश शेट्टर को मैदान में उतारा है। हाल ही में कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर ने बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वाइन कर लियाा था।

सीएम के खिलाफ कौन
कांग्रेस ने शिगगांव विधानसभा सीट से मोहम्मद यूसुफ सावनूर को मैदान में उतारा हैं। यहां से मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भाजपा के उम्मीदवार हैं। बोम्मई वर्तमान समय में यहीं से विधायक हैं। चिकमंगलूर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने एच डी थम्मैया को मैदान में उतारा है। वर्तमान में इस सीट का प्रतिनिधित्व भाजपा महासचिव सी टी रवि कर रहे हैं। बाकी बची आठ सीटों पर कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। पार्टी ने अब तक राज्य के 224 विधानसभा क्षेत्रों में से 216 के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।

हुबली-धारवाड़ मध्य सीट शेट्टर का गढ़
हुबली-धारवाड़ मध्य सीट जगदीश शेट्टर का गढ़ रहा है। यहां से वो 2008 से लगातार विधायक हैं। कुछ दिनों तक बीजेपी के राज्य में ताकतवर नेताओं में से एक थे, लेकिन अब शेट्टर कांग्रेस के साथ हैं और बीजेपी को हराने की कोशिश में जुटे हैं।

कब होना है चुनाव
कर्नाटक में 10 मई को मतदान होना है और नतीजे 13 मई को आएंगे। कर्नाटक में बीजेपी-कांग्रेस और जेडीएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। कांग्रेस इस बार सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगाती दिख रही है, वहीं बीजेपी का दावा है कि वो सत्ता को अपने पास बरकरार रखेगी।