देश

कर्नाटक : जल्द ही भाजपा और जेडीएस विधायक कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं, कुमारस्वामी बोले-पार्टी में ऐसा कोई नहीं जो असंतुष्ट हो!

कर्नाटक में सीएम बदलने की चर्चाओं के बीच सीएम सिद्धारमैया ने भाजपा और जेडीएस विधायकों के दल बदलने दावा किया था। सीएम सिद्धारमैया ने कहा था कि जल्द ही भाजपा और जेडीएस विधायक कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। अब उनके इस दावे पर कर्नाटक जद (एस) के अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को खारिज कर दिया। उन्होंने पार्टी के विधायकों पर भरोसा जताते हुए कहा कि उनमें से कोई भी कांग्रेस में नहीं जाएगा, जैसा कि सत्तारूढ़ दल ने दावा किया है।

जेडीएस ने बुलाई थी विधायकों की बैठक
इस दौरान कुमारस्वामी ने भाजपा पर ‘ऑपरेशन लोटस’ की बात करते हुए सत्तारूढ़ दल के ‘दोहरेपन’ पर सवाल उठाया। साथ ही उन्होंने सिद्धारमैया के दावों के बीच मंगलवार को बुलाई गई हसन जिला मुख्यालय शहर में अपने विधायकों और पार्टी नेताओं की एक बैठक के बारे में बात की। इसमें जद (एस) नेतृत्व एकता का संदेश दिया। इस दौरान जेडीएस के सभी विधायकों ने प्रसिद्ध हसनांबा मंदिर में पूजा-अर्चना भी की थी।

बैठक को लेकर कुमारस्वामी ने कहा कल की बैठक में 19 विधायकों में से 18 विधायक शामिल हुए हैं। 19वें विधायक शरणागौड़ा कंदाकुर (गुरमिटकल विधायक) नहीं आए थे, वे हमारे बेटे की तरह हैं। वह थोड़ा भ्रम में हैं। यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है।

पार्टी में ऐसा कोई नहीं जो असंतुष्ट हो- कुमारस्वामी
उन्होंने कहा कि पार्टी में ऐसा कोई नहीं है जो असंतुष्ट हो और कांग्रेस सरकार के प्रलोभनों का शिकार होकर पार्टी छोड़ना चाहता हो। इस सरकार की नफरत की राजनीति के बावजूद हमारा कोई भी विधायक कांग्रेस के दबाव में पार्टी नहीं छोड़ेगा। पार्टी अध्यक्ष कुमारस्वामी ने जोर देकर कहा कि जद (एस) के सभी कार्यकर्ता एक परिवार की तरह एकजुट हैं। यह बैठक एक गलत सूचना के बीच स्पष्टता देने और एकता का संदेश देने के लिए बुलाई गई थी।

उन्होंने कहा कि आज मैंने इस सरकार के खुफिया विभाग के बारे में मीडिया रिपोर्टें देखीं, जिसमें उन्हें (कांग्रेस सरकार को) मुंबई यात्रा की आड़ में 35-40 विधायकों के ‘ऑपरेशन लोटस’ का शिकार बनने की जानकारी दी गई थी। पार्टी आलाकमान इसे रोकने के लिए प्रयास कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता दावा कर रहे हैं कि कई भाजपा और जद (एस) नेता सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

भाजपा के साथ गठबंधन पर बोले कुमारस्वामी
इस दौरान कुमारस्वामी ने दावा किया कि क्षेत्रीय पार्टी के पास बहुत कम विधायक होने के बावजूद कांग्रेस जद (एस) से डरती है। सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा-जद (एस) गठबंधन के बारे में सुनकर डर गई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के दिल्ली नेतृत्व के साथ चर्चा के बाद गठबंधन पर प्रारंभिक सहमति बन गयी है। गठबंधन की आगे की प्रक्रिया पांच राज्यों के चुनाव खत्म होने के बाद शुरू होगी।

सिद्धारमैया ने किया था ये दावा
इससे पहले, सीएम सिद्धारमैया ने दावा किया था कि जल्द ही भाजपा और जेडीएस विधायक कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान यह तय करेगा कि राज्य में मुख्यमंत्री बदला जाना चाहिए या नहीं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, सत्तारूढ़ पार्टी के किसी भी प्रकार के दबाव के बिना भाजपा, जेडीएस के कई मौजूदा विधायक, पूर्व विधायक और कई नेता कांग्रेस में शामिल होने जा रहा है। उन्होंने ऑपरेशन हस्त को लेकर उठे सवाल पर उन्होंने कहा, कोई हस्त नहीं, कोई ऑपरेशन नहीं। इस तरह के कार्य करने का कोई सावल ही नहीं उठता। जो भी पार्टी में आया उसका स्वागत करेंगे।