देश

कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने PM मोदी को दिया जवाब, ”कांग्रेस ने अपने वादे पूरे किए हैं, बीजेपी भारतीयों को निराश करती रही है”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकांउट पर कांग्रेस के वादों को लेकर कई पोस्ट किए हैं. उसी के जवाब में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने एक्स अकांउट से अपनी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने लिखा है, “श्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस पर उंगली उठाने से पहले बीजेपी की कर्नाटक में भयावह विरासत पर गौर करना चाहिए. हमने अपने लोगों से किए गए हर वादे को पूरा किया है- सभी 5 गारंटियां को 52,000 करोड़ रुपये से अधिक बजट के साथ लागू किया गया है, और 52,903 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी के साथ कर्नाटक के भविष्य का निर्माण किया जा रहा है.”

“बीजेपी ने कर्नाटक को 40% कमीशन भ्रष्टाचार से ग्रस्त छोड़ दिया था, जिसने उन संसाधनों को खत्म कर दिया जो लोगों की ज़िंदगियों को बदल सकते थे. हम उसी 40% को दोबारा से उपयोग करके लोगों को लाभ दे रहे हैं. आपकी यहां क्या ‘उपलब्धि’ थी? भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना, कर्नाटक को कर्ज में डुबो देना और अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए प्रोपेगैंडा का इस्तेमाल करना?”

“और यह ना भूलें, आपके नेतृत्व में, भारत का कर्ज वित्तीय साल 2025 तक 185.27 ट्रिलियन तक पहुंचने का अनुमान है, जो GDP का 56.8% है. यह सिर्फ खराब शासन नहीं है. यह बोझ आप हर भारतीय की पीठ पर डाल रहे हैं.”

“और विडंबना देखिए! जबकि कर्नाटक केंद्र के खजाने में महत्वपूर्ण योगदान देता है, आपकी सरकार हमें हमारी उचित हिस्सेदारी से वंचित रखती है ताकि हम अपनी गारंटी योजनाओं को लागू न कर सकें. कर्नाटक द्वारा दिए गए हर एक रुपये के बदले हमें केवल 13 पैसे वापस मिलते हैं. यह ‘सहकारी संघवाद’ नहीं है; यह खुली लूट है. जहां कर्नाटक में कांग्रेस ने अपने वादे पूरे किए हैं, वहीं बीजेपी पूरे देश में भारतीयों को निराश करती रही है.”