नई दिल्ली: ऑल इण्डिया मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की है।इस सम्बन्ध में पार्टी अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को उक्ताशय का एक ट्वीट जारी किया है।
MIM through its Majlis Charitable Trust has decided to contribute ₹16 lakhs for #KeralaFloodRelief this amount will be deposited in @CMOKerala Relief Fund by tomorrow,& we will also send required medicines worth ₹10 lakhs to KERALA
I urge people t come forward and help KERALA— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 19, 2018
असदउद्दीन ओवैसी ने जारी ट्वीट में बताया कि मजलिस चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिए केरल बाढ़ पीड़ितों को 16 लाख रुपये दिया जाएगा। यह राशि सोमवार को केरल मुख्यमंत्री सहायता निधि में जमा कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस राशि के अलावा 10 लाख रुपये के दवाइयां भी भेज दी जाएगी।
आपको बता दें कि पिछले 10 दिनों से केरल में भारी बारिश हो रही है। इस भारी बारिश के कारण पूरा केरल तहस नहस हो चुका है। अब तक 350 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। तीन लाख से अधिक लोग बेघर हो गये हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ही हवाई जहाज से स्थिति का निरीक्षण किया और 500 करोड़ रुपये सहायता की घोषणा की है। इसके अलावा तेलंगाना मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भी केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 25 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। साथ ही बॉलीवुड ने भी लाखों रुपये मदद की घोषणा की है।