दुनिया

कराची बंदरगाह पर अफ़ग़ानिस्तान के हज़ारों टैंकरों को ज़ब्त किया गया, तालेबान ने आज़ाद किये जाने की मांग की : रिपोर्ट

कराची बंदरगाह पर अफ़ग़ानिस्तान के हज़ारों टैंकरों को ज़ब्त किया गया है।

तालेबान ने पाकिस्तान से ज़ब्त किये गए अफ़ग़ानिस्तान के टैंकरों को आज़ाद करने की मांग की है।

तालेबान के वित्त मंत्रालय के प्रभारी ने इस्लामाबाद से अनुरोध किया है कि अफ़ग़ानी व्यापारियों को ज़ब्त किये गए टैंकरों को कराची बंदरगाह से आज़ाद किया जाए।

नूरुद्दीन अज़ीज़ी ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेशमंत्री जलील अब्बास जीलानी के साथ भेंट में उन 3000 टैंकरों को आज़ाद किये जाने की मांग की है जिनको पिछले लंबे समय में कराची की बंदरगाह पर रोके रखा गया है। पाकिस्तान का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान के हज़ारों टैंकरों को तस्करी के संदेह और बंदरगाह का टैक्स अदा न करने के कारण रोका गया है।

इसी के साथ तालेबान के वित्त मंत्रालय के प्रभारी ने पाकिस्तान के विदेशमंत्री के साथ मुलाक़ात में इस विषय पर भी विचार-विमर्श किया कि पाकिस्तान से निष्कासित किये गए अफ़ग़ान नागरिकों की संपत्ति को कैसे वापस लाया जाए।

पाकिस्तान से निष्कासित किये गए अफ़ग़ान नागरिकों ने बताया है कि वहां से अफ़ग़ानिस्तान के लिए पैसे और संपत्ति ले जाने की एक सीमा निर्धारित कर दी गई है जिसके कारण उसकी बहुत सी संपत्ति इस समय पाकिस्तान में बाक़ी है।

याद रहे कि पाकिस्तान ने हालिया महीनों के दौरान इस देश में ग़ैर क़ानूनी ढंग से रहने वाले अफ़ग़ानियों को निष्कासित किया है। यह लोग पाकिस्तान में लंबे समय से रह रहे थे जिसके कारण वहां पर उनकी चल और अचल संपत्तां थी जिनको वे अपने साथ ला नहीं पाए।इस मुद्दे को लेकर तालेबान और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है।