देश

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत को पुलिस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया, पगड़ी उतारी, राजपूत समाज में भारी ग़ुस्सा : वीडियो

गुजरात के अहमदाबाद में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, इस दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सर पर बंधी पगड़ी को किसी ने खींच क्र उतार लिया, पगड़ी उतारने की ख़बर पर लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है, X पर लोगों की प्रतक्रिया मिल रही है, अनेक वीडियो वॉयरल हो रहे हैं

अश्विनी सोनी اشونی سونی
@Ramraajya

किसी भी व्यक्ति की पगड़ी उछालना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पगड़ी आन बान शान और स्वाभिमान का प्रतीक है।
राजस्थान के झुंझुनूं से सांसद प्रत्याशी और करणी सेना के राज शेखावत के साथ गुजरात में हुई इस घटना की कड़ी निंदा करते है। इसीलिए तानाशाही खत्म होनी चाहिए।

iMayankofficial 🇮🇳
@imayankindian

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत को पुलिस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया।

Dr Monika Singh
@Dr_MonikaSingh_

करणी सेना के राज शेखावत को गुजरात में अरेस्ट करते समय उनके सर से पगड़ी निकाल कर फेक दी गई।

वे पगड़ी मतलब राजपूती सम्मान को बचाने के लिए चीखते रहे। किसी ने नहीं सुनी। एक क्षत्रिय के लिए उसकी पगड़ी उसका दीन ईमान धर्म सब होता है।
भाजपा सरकार आखिर चाहती क्या हैं?

Avishek Goyal
@AG_knocks
मैंने सुना था, कोई अगर नीचे से गाली दे रहा हो और राजपूत तीसरे माली पे खड़ा है तो वो सीढ़ी से उतरने का इंतज़ार नहीं करता, ऊपर से कूद के मारता है।

पर अब शायद राजपूतों के खून में वो गर्मी नहीं रही,
इसलिए इतनी बे-इज़्ज़ती के बावजूद BJP का पिछलग्गू बने हुए हैं।

इस तरह से करणी सेना अध्यक्ष को गिरफ़्तार करना और पगड़ी उतारना, बेहद अपमानजनक है 😡

Chandan Sharma
@ChandanSharmaG
करणी सेना के राज शेखावत का पगड़ी उछाल दिया गया ऐसा करके क्षत्रिय समाज का अपमान हुआ है और यह आरोप गुजरात पुलिस पर लगाया जा रहा है।

आप सभी से निवेदन है इस वीडियो को ध्यान से देखिए और बताइए कि क्या गुजरात पुलिस के किसी अधिकारी या कर्मचारी ने पगड़ी उछाला है? या फिर राज शेखावत के पीछे खड़े व्यक्ति ने ही पगड़ी पर हाथ मारा था?

तो भाई यह जो… पगड़ी उछाल दिया, पगड़ी उछाल दिया, ओए पगड़ी नहीं ओए, पगड़ी नहीं ओए
यह सब एक राजनीतिक षड्यंत्र है जो भाजपा को कमजोर करने के लिए और क्षत्रिय समाज को बांटने के लिए किया जा रहा है, बाकी सभी लोग समझदार है, वीडियो देखिए खुद समझ में आ जाएगा

साथ ही यह भी देखना इस मुद्दा को आगे कौन बढ़ा रहा है? आपको बहुत से हैंडल मिलेंगे जो अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव के जातिवादी समर्थक है और ओवैसी का झंडा लेकर घूमने वाले Jiहादी है तो मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं जो इस मुद्दा को बहुत बड़ा बनाना चाहते हैं, आप यह बताओ ओवैसी के समर्थक, अखिलेश यादव के समर्थक और तेजस्वी यादव के समर्थक, आपके अपने कब से हो गए और कब से वह आपका साथ देने लगे?

I.P. Singh
@IPSinghSp
गुजरात की भाजपा सरकार में जिस तरह करणी सेना के अध्यक्ष श्री राज शेखावत की पगड़ी गिराई गई है वह बेहद निंदनीय है।

शेखावत जी राजपूत समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं और ऐसे में उनकी पगड़ी गिराना पूरे राजपूत समाज को अपमानित करना दर्शाता है।

क्षत्रिय समाज को पग पग पर BJP अपमानित कर रही है।

अभी जिसका खून न खौला खून नहीं वो पानी है।

ट्वीट्स में लेखक के निजी विचार/जानकारियां हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है