देश

कम्यूनिस्ट पार्टी मधुबनी ज़िला कमिटि की बैठक आयोजित हुई, भूमि आंदोलन को और तेज़ करेगी माकपा

Taasir Patna
==============
भूमि आंदोलन को और तेज करेगी -माकपा
आज भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) मधुबनी जिला कमिटि की बैठक आयोजित हुई, सबसे पहले माकपा के जिला कमिटि सदस्यों ने कॉमरेड राजेश हंसदा को श्रद्धांजलि दी गई, बैठक में माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी एवं माकपा बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य राम परी देवी के मौजूदगी में हुई, बैठक में माकपा राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि पुरे बिहार में सीपीएम गरीबों को भूमि देने के सबाल पर संघर्ष कर रही है आज बिहार में भूमाफिया और अपराधियों का गठजोड़ के चलते मधेपुरा के मुरलीगंज लोकल कमिटि के सचिव कॉमरेड राजेश हंसदा को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी माकपा का कुर्बानी देने का अपना इतिहास रहा है,हम जनता के सवालों पर शहादत भी देते रहे हैं, राजेश हंसदा के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग किया,मधुबनी के मधेपुर में बाढ़ पीड़ितों के सवाल पर जब हम आंदोलन खड़ा करते हैं तो हमारे पाटीं के नेता राम नारायण यादव और शशिभूषण प्रसाद को रात में गिरफ्तार किया जाता है उन्होंने चेतावनी लहजे में कहा कि हम गिरफ्तारी से डरते नहीं है, प्रशासन वगैर जांच कर वगैर प्राथमिकी के हमारे नेता को फसाया जा रहा है माकपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी देवी ने कहा कि मजदूरों के हित के लिए संघर्ष जारी रहेगा उन्होंने कहा कि आज किसान मजदूर नौजवान सब परेशान हैं, महंगाई की मार से लोग परेशान है, माकपा के जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि मधुबनी लाल झंडा का गढ़ रहा है और लाल झंडा को मजबूत किया जाएगा बैठक की अध्यक्षता रामजी यादव ने किया बैठक में राम नरेश यादव, उमेश कुमार राय, गणपति झा, सत्यनारायण यादव, सोनधारी यादव,प्रेम कांत दास, सुनील मिश्रा,राजेश मिश्र, दिलीप झा, बाबूलाल महतो, शशिशेखर सल्हैता, बिन्दु यादव, राणा प्रताप सिंह, अशोक यादव,मो हारून, विनोद मंडल , राजीव सिंह,प्रभात कुमार सहित अन्य नेता मौजूद थे।