उत्तर प्रदेश राज्य

कन्‍नौज में सर्राफ़ अय्याज ख़ान का मर्डर….

TRUE STORY
@TrueStoryUP
कन्‍नौज में सर्राफ का मर्डर….

UP: कन्‍नौज में दुकान बंद करके घर लौट रहे सर्राफा व्‍यापारी अय्याज खान को बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल व्‍यापारी को पहले सीएचसी और फिर कानपुर रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत समधन के मोहल्ला दारा सराय निवासी अय्याज खान सर्राफा व्यापारी हैं। उनकी मलिकपुर में सर्राफे की दुकान है। देर रात वह दुकान से अपने पिता नायाब खान और छोटे भाई कासिद के साथ बाइक से घर आ रहे थे। रास्ते में फर्रुखाबाद-गुरसहायगंज मार्ग पर संतोषा गांव के सामने राजकीय इंटर कॉलेज के पास पीछे से कुछ बदमाशों ने तीनों को घेर लिया और नकदी, जेवर छीनने लगे। जब अय्याज ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे से उनके बाएं कंधे पर गोली मार दी। गोली लगते ही अय्याज जमीन पर गिर गए। इसके बाद बदमाश नकदी, जेवर लेकर फरार हो गए। गोली लगने से घायल हुए व्यापारी अय्याज को गुरसहायगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर डाक्टरों ने उनकी नाजुक हालत देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।