देश

कनाडा में भारत के हस्तक्षेप की जांच करें : कनाडा की न्यू डेमोक्रैटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह

कनाडा की न्यू डेमोक्रैटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह ने कनाडा की ओर से भारत पर लगाए गए आरोपों को लेकर विदेशी दखलंदाज़ी की जांच करने वाले आयोग को चिट्ठी लिखी है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये चिट्ठी शेयर करते हुए लिखा, “मैंने विदेशी हस्तक्षेप की जांच करने वाले आयोग के आयुक्त को खत लिखा है कि वो कनाडा में भारत के (विदेशी) हस्तक्षेप की जांच करें.”

“मैं हर कनाडाई नागरिक की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार जो कुछ भी कर सकता हूं करूंगा.”

Jagmeet Singh
@theJagmeetSingh
I’ve written directly to the commissioner in charge of the public inquiry into foreign interference to include an examination of India’s foreign interference in Canada in the work of the inquiry.

I will do everything in my power to ensure the safety of all Canadians.


जस्टिन ट्रूडो की सरकार को जगमीत सिंह की पार्टी एनडीपी का समर्थन है.

सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आशंका जाहिर की थी कि भारत सरकार का हाथ हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में हो सकता है और कनाडा सरकार ने एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया.

बदले में भारत ने भी एक कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करते हुए उन्हें भारत छोड़ने के लिए पांच दिन का वक़्त दिया.

भारत सरकार ने कनाडा के आरोपों को ख़ारिज किया है और इसे ‘बेतुका’ बताया है.

अपने देश की संसद में भारत पर आरोप लगाने वाले ट्रूडो ने मंगलवार को एक और बयान दिया.

उन्होंने कहा कि वह भारत को उकसाना नहीं चाहते बल्कि चाहते हैं कि भारत इस मुद्दे को गंभीरता से ले.