देश

कनाडा के साथ विवाद के चलते भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते कटु हो सकते हैं : रिपोर्ट

अमेरिकी दूतावास ने गुरुवार को उन रिपोर्टों को ख़ारिज कर दिया है जिसमें कहा गया है कि अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कनाडा और भारत के बीच राजनयिक विवाद का भारत और अमेरिकी रिश्ते पर होने वाले असर को लेकर अपनी टीम को अलर्ट किया था.

अमेरिकी मीडिया ‘द पॉलिटिको’ ने रिपोर्ट किया था कि गार्सेटी ने टीम से यह भी कहा था कि अमेरिका को कुछ समय के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ अपने संपर्क को कम करने की ज़रूरत पड़ सकती है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा, “इन रिपोर्टों को अमेरिकी दूतावास खारिज करता है. एम्बेसेडर गार्सेटी भारत और अमेरिका की सरकारों और लोगों के बीच गहरी साझेदारी के लिए हर दिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं.”

भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक संबंध बीते दिनों तब संकट में आ गए जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में आरोप लगाया कि खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की जून में हुई हत्या के पीछे भारतीय एजेंटों के शामिल होने की ‘प्रबल संभावना’ है.

भारत ने इन आरोपों को बेतुका और प्रेरित बताया है और जवाबी कार्रवाई में कनाडा के वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया.

द पॉलिटिको ने एक अधिकारी के हवाले से कहा था, “गार्सेटी ने अपनी टीम से कहा था कि कनाडा के साथ विवाद के चलते कुछ समय के लिए भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते कटु हो सकते हैं.”

बीते मंगलवार को व्हाइट हाउस ने एक बार फिर कहा कि हत्या में भारत के हाथ होने से संबंधित कनाडा के आरोप बेहद गंभीर हैं और इनकी पूरी जांच किए जाने की ज़रूरत है.