नई दिल्ली:जनवरी में आठ साल की बच्ची से रेप के बाद मर्डर केस में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। पीड़िता को कठुआ जिले के एक मंदिर के कमरे में नशे की दवाओं के सहारे बंदी बनाकर रख घटना को अंजाम देने की बात सामने आई थी। उसके बाद से आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर काफी प्रदर्शन हो रहे हैं।
नाबालिग का शव 17 जनवरी को कठुआ के रसाना जंगलों से बरामद हुआ था। वह एक सप्ताह से लापता थी। पीड़ित बच्ची खानाबदोश मुस्लिम समुदाय से थी और बताया गया है कि उसके कुनबे को हटाने के लिए यह साजिश रची गई थी। इसके लिए आरोपियों को काम पर लगाया गया था। बकरवाल समुदाय के लोगों में डर पैदा करने के लिए बच्ची के साथ जघन्य अपराध किया गया।
घटना के मुख्य आरोपी सनज रामठे, उसके बेटे विशाल, सब इंपेक्टर आनंद दत्ता और दो स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स दीपक खजूरिया और सुरेंदर वर्मा, हेड कॉन्स्टेबल तिलक राज और परवेश कुमार पर हत्या, रेप और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया गया है।
कठुआ रेप और मर्डर केस में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी आवाज़ उठाई है. 8 साल की मासूम आसिफा के पक्ष में और कई सितारे सोशल मीडिया के ज़रिये अपनी भावनाओं का इज़हार कर रहे हैं. ज़्यादातर सेलिब्रिटीज़ का मानना है कि यह देश के लिए सही समय है कि मासूम के सपोर्ट में खड़े हों और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ नज़र आएं।
अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है -एक समाज के तौर पर हम फिर नाकाम हुए. जैसे जैसे नन्ही आसिफा का केस सामने आ रहा है और सनसनीखेज़ खुलासे हो रहे हैं, कोई कैसे आपे में रह सकता है. उसका मासूम चेहरा मेरी नज़रों से हट नहीं रहा. इंसाफ होना चाहिए, तुरंत और कठोर
Yet again we've failed as a society. Can't think straight as more chilling details on little Asifa's case emerge…her innocent face refuses to leave me. Justice must be served, hard and fast! https://t.co/xrW5RVffLe
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 12, 2018
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने इस मामले में बेबाक राय रखी थी और वह पहली बॉलीवुड सेलिब्रिटी बनी थीं जिन्होंने आसिफा के पक्ष में सोशल मीडिया के ज़रिये अपनी भावनाओं का इज़हार किया था.
Comments are closed.