विशेष

और इस तरह छ्दम राष्ट्रवाद की सलवार पहनकर ”रामदेव” हज़ारों करोड़ का मालिक बन गया

Asaduddin Owaisi
@asadowaisi
हेगड़े के बाद भाजपा की एक और प्रत्याशी ने कहा के संविधान को बदलने की ज़रूरत है और “कठोर निर्णय” की ज़रूरत है।
1.
@narendramodi
स्पष्ट करें की संविधान में वो क्या बदलाव चाहते हैं, और क्या वो चहते हैं के राज्यों का दर्जा गिरा दिया जाये, जैसे कश्मीर के साथ किया था? क्या जाती की बुनियाद पर आरक्षण ख़त्म किया जाएगा? क्या पारलिमानी जमहूरियत को तब्दील करके उसकी जगह प्रेसिडेंशियल जमहूरियत तो नहीं चाहते मोदी जी?
2. भाजपाइयों और अन्य संघियों को संविधान से इतनी चिढ़ है तो संविधान के तहत सत्ता क्यों हासिल करना चाहते हैं?

चीन से ज़मीन वापस लेना भी एक कठोर निर्णय है, और उसके लिए संविधान बदलने की ज़रूरत तो नहीं, बस हिम्मत इच्छा शक्ति की बात होती है।

Rofl Gandhi 2.0 🏹
@RoflGandhi_
अपने नेपाली चेले के साथ हाथ बांधे खड़ा रामदेव अब सुप्रीम कोर्ट से माफी की गुहार लगा रहा है, लेकिन कोर्ट ने माफ नहीं किया। क्योंकि ये 2 महीने पहले कह रहा था कि मेरी पूंछ पाड़ लोगे क्या, मैं तो यूंही बेचूँगा अपना माल।

पहले इसने मोदी को सहारा दिया, फिर मोदी ने इसको, फिर इसने नोएडा मिडिया को, फिर नोएडा मिडिया ने इसको। और इस तरह छ्दम राष्ट्रवाद की सलवार पहनकर ये हजारों करोड़ का मालिक बन गया। बेपरवाह, बेखौफ एकदम निरंकुश ! जिसको जी चाहा गरिया दिया, जो चाहा कानून तोड़ दिया। खरपतवार रगड़ कर दवाई बना दी कि इससे बेटा पैदा होगा, झाड़ियां रगड़कर चूर्ण बना दिया कि इससे किडनी ठीक होगी वगैरह वगैरह।

इसी अकड़ में ये सुप्रीम कोर्ट से पंगा ले बैठा, लेकिन ये भूल गया था कि आंवला चाहे जितना मर्जी बड़ा हो जाए, टहनी के नीचे ही रहता है।

Ajit Anjum
@ajitanjum
सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से पूछा
‘आखिर संजय सिंह को अब भी जेल में रखने की जरूरत क्यों है?
ये समझ से परे है कि संजय सिंह को हिरासत में रखना क्यों जरूरी है? आपने 6 महीने तक हिरासत में रखा है. अगर और हिरासत की जरूरत है या नहीं तो निर्देश लें. दिनेश अरोड़ा ने पहले 9 बयानों में संजय सिंह का नाम नहीं लिया. मामले की सच्चाई यह है कि कोई पैसा बरामद नहीं हुआ है ‘

सौजन्य – आजतक

प्रेमी के घर मे रहना चाहती थी शादीशुदा GF.. प्रेमी के इंकार से गुस्साई महिला चढ़ गई बिजली की हाई टेंशन लाइन पर…

UP : गोरखपुर मे शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी से नाराज़ होकर बड़ा कदम उठा लिया। पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल क्षेत्र धारी टोला लालगंज की रहने वाली महिला सुमन देवी (35) पत्नी रामगोविंद चौहान बुधवार की सुबह 11 बजे बिजली के खंभे पर चढ़ गई। इस खंभे के बगल में एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है।सुबह राहगीरों ने एक महिला को पोल पर चढ़ते देख तत्काल पुलिस एवं बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली कटवा दी। हालांकि, उस समय भी आपूर्ति प्रभावित थी। महिला जब तक हाईटेंशन तार पकड़ती उससे पहले बिजली कट चुकी थी।
ऐसे में हाईटेंशन लाइन पकड़ने से उसे नुकसान नहीं हो सका। इधर, सूचना मिलते ही बिजली निगम ने आपूर्ति ठप करवा दी। सूचना पर पहुंचे जंगल छत्रधारी चौकी इंचार्ज शैलेंद्र मिश्रा व बिजली विभाग के जेई अमित यादव महिला को पोल से नीचे उतारकर पुलिस चौकी पर साथ लेकर आए।
महिला प्रेमी के साथ रहना चाहती है, जबकि उसका पति उसे अपने साथ रखना चाहता है। प्रेमी ने अपनी पत्नि के डर से उसे साथ रखने से इंकार कर दिया। इसी बात पर हल्ला मच गया।

ट्वीट्स में लेखकों के निजी विचार/जानकारियां हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है