उत्तर प्रदेश राज्य

ओवैसी के बारे में बयान देकर बुरे फँसे मौलाना महमूद मदनी,जमकर उड़ रही है खिल्ली,देखिए

नई दिल्ली: कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल होरही जमीयत उलेमा ऐ हिन्द के महासचिव मौलाना महमूद मदनी की ऑल इंडिया मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन के बारे में वीडियो ने बड़ी हलचल मचा रखी है,ये वीडियो सोशल मीडिया पर नई बहस का मुद्दा बनी हुई है।

सोशल मीडिया पर मौलाना महमूद मदनी की जमकर आलोचना होरही है,कई सारे बड़े सोशल एक्टिविस्टों ने जमकर कड़े शब्दों में आलोचना करी है,मौलाना का काफी विरोध होरहा है,तथा कुछ लोगों ने मौलाना के समर्थन में भी बात कही है।

इस पूरे विवाद के बीच एक अच्छी बात असदउद्दीन ओवैसी की रही कि उन्होंने मौलाना महमूद मदनी की बात का कोई जवाब नही दिया है और ना किसी भी प्रकार की कोई भी प्रतिक्रिया नही दी है।

मौलाना मदनी ने कहा था कि “मुसलमान बाहैसियत मुस्लिम के अपना कोई पोलिटिकल लीडर बनाये में इसका विरोधी हूँ,और मैं इसको मुसलमानों की मुखालिफत समझता हूँ,मैं असदउद्दीन ओवैसी को बहुत अच्छा आदमी मानता हूँ,लेकिन मैं उनसे डिसअग्री करता हूँ कि वो इंडियन मुस्लिम के पोलिटिकल लीडर बनने की कोशिश करें।

मौलाना मदनी ने कहा कि अगर असदउद्दीन ओवैसी इंडियन मुस्लिम के पॉलिटिकल लीडर बनने की कोशिश करते हैं तो हम उन्हें कामयाब नही होने दूँगा,आप हैदराबाद के पॉलिटिकल लीडर बन जाईये,मुझे ये भी मंज़ूर है आप आंध्रा प्रदेश और तिलंगाना के पोलिटिकल लीडर बन जाइये अच्छा है इससे आगे नही जाना चाहिए

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मौलाना महमूद मदनी की वीडियो को लेकर जमीयत उलमा – ए- हिंद के मीडिया इंचार्ज अजीमुल्लाह सिद्दीकी ने बताया कि यह वीडियो करीब 15 दिन पुरानी है, जो मुंबई में हुए कार्यक्रम की है। उनका कहना है कि मौलाना महमूद मदनी ने असदुद्दीन या उनकी पार्टी को बुरा नहीं कहा।

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट

बल्कि पिछले काफी दिनों से ओवैसी जिस तरह आरएसएस के बयानों पर पलटवार कर रहे हैं, उसको लेकर मौलाना मदनी ने यह बातें कही हैं। क्योंकि ओवैसी के बयानों से लग रहा है कि पूरे भारत का मुसलमान आरएसएस पर हमलावर हो रहा है। जबकि सच्चाई यह है कि भारत का मुसलमान कभी भी हिंदू विरोधी नहीं रहा।