दुनिया

ऑस्ट्रेलिया : सिडनी के मॉल में गोलाबारी, चाक़ूबाज़ी, हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत : वीडियो

ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के एक शॉपिंग मॉल में एक हमलावर ने कथित तौर पर कई लोगों को चाकू मारा है, जिसमें एक नौ महीने का बच्चा भी शामिल है.

बॉन्डी जंक्शन पर भीड़ को वेस्टफील्ड शॉपिंग सेंटर से भागते हुए देखा जा सकता है. स्थानीय मीडिया का कहना है कि इस घटना में चार लोग मारे गए हैं.

पुलिस एक्शन में चाक़ू मारने वाले संभावित हमलावर को गोली लगी है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है.

पुलिस ने इलाके को खाली करवा लिया है. हालांकि सोशल मीडिया पर घटनास्थल पर एंबुलेंस और पुलिस वाहनों के मौजूद होने की तस्वीरे हैं.

न्यू साउथ वेल्स एम्बुलेंस ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि हमलावर माने जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गोली है, जिसमें उसकी मौत हो गई है.

एक चश्मदीद ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि उन्होंने किसी को घायल अवस्था में लेटे हुए देखा था और वे देखना चाह रहे थे कि असल में क्या हो रहा है?

चश्मदीद ने बताया, “फिर हमने देखा कि वे सभी लोग हमारी तरफ भाग रहे थे. उसके बाद हमने एक गोली की आवाज सुनी. मेरे पति हमें एक दुकान में खींच कर ले गए. वहां मौजूद एक महिला दरवाजा बंद करने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन वह सामने का दरवाजा बंद नहीं कर पाईं, जिसके बाद हम ऑफिस में चले गए जिसे हमने बंद कर लिया.”

उन्होंने बताया कि ऑफिस से वे तभी बाहर निकले जब वहां पुलिस आ गई.

ऑस्ट्रेलिया : सिडनी के शॉपिंग मॉल में चाकू से हमला, संदिग्ध हमलावर की मौत, चश्मदीदों ने क्या-क्या बताया

ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के एक शॉपिंग मॉल में एक हमलावर ने कई लोगों को चाकू से मारा है, जिसमें एक नौ महीने का बच्चा भी शामिल है.

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के पास मौजूद एक पुलिसकर्मी ने संदिग्ध हमलावर पर गोली चलाई और अब हमलावर की मौत हो गई है.

असिस्टेंट कमिश्नर एंथनी कुकी ने बताया कि संदिग्ध हमलावर शॉपिंग मॉल में स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजकर 10 मिनट पर घुसा. इसके बाद वह कुछ देर के लिए बाहर गया और फिर तीन बजकर 20 मिनट में दोबारा आकर लोगों पर हमला कर दिया.

33 साल के जॉनी ने खरीदारी करते समय हंगामा सुना. पलट कर देखने पर उन्होंने एक महिला और उनके बच्चे पर हमला होते देखा.

जॉनी कहते हैं, “उन्हें चाकू से गोदा जा रहा था. वहां खड़ा हर इंसान सकते में था और ये नहीं समझ आ रहा था कि क्या किया जाए.”

उन्होंने बताया कि घायल महिला किसी भी तरह भागकर सामने एक स्टोर में घुस गईं और वहां मौजूद स्टाफ़ ने झट से दरवाज़ा लॉक कर दिया.

उन्होंने कहा कि कुछ अन्य खरीदारों ने वहां मौजूद कपड़ों या दूसरी चीज़ों से खून बहने से रोका.

वह कहते हैं कि बच्चे को कम चोट आई थी लेकिन महिला बुरी तरह ज़ख्मी थीं. बहुत सारा खून बह रहा था और वह घबराई हुई थी.

प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पुलिस ने बताया कि हमलावर ने कम से कम नौ लोगों को चाकू से गोदा.