दुनिया

ऑस्ट्रेलिया की संसद में अफ़ग़ान मूल की हिजाब करने वाली पहली महिला फ़ातेमा पैमान सांसद बनी

 

ऑस्ट्रेलिया की संसद में अफगान मूल की हिजाब करने वाली पहली महिला फातेमा पैमान सांसद बन गयी हैं।

सूत्रों के अनुसार फातेमा पैमान अफगानी मूल की पहली ऑस्ट्रेलियाई मुसलमान महिला हैं जो ऑस्ट्रेलियाई सिनेट में दाखिल हुई हैं।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार फातेमा पैमान 27 साल की हैं और वह अफगानिस्तान में पैदा हुई थीं और वर्ष 2003 में अपने परिवार के साथ शरणार्थी के रूप में ऑस्ट्रेलिया गयी थीं जहां उनकी शिक्षा- दीक्षा हुई और वहीं पर वह पली बढ़ीं।

ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री ने भी फातेमा पैमान को मुबारकबाद दी है। यह ऐसी स्थिति में है जब ऑस्ट्रेलिया ने हालिया वर्षों में शरणार्थियों के संबंध में बहुत सख्त नीतियां अपना रखी है और शरणार्थियों को वर्षों देश से बाहर द्वीपों में कठिन परिस्थिति में रखा जाता है