वेस्ट बैंक के जेनिन कैंप में इसराइल की सैन्य कार्रवाई जारी है.
फलस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि जेनिन शहर में लगभग तीन हज़ार लोगों को इस हमले के कारण मजबूर होकर घर छोड़ना पड़ा है.
इसराइली सेना ने 120 लोगों को गिरफ्तार किया है और जेनिन रिफ्यूजी कैंप में उसके निशाने पर दस और ठिकाने हैं. इसराइल की सैनिक कार्रवाई सोमवार को शुरू हुई थी.
हमास ने इस हमले पर क्या कहा
फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने इस कार हमले को जेनिन में जारी इसराइली गतिविधियों की स्वाभाविक प्रतिक्रिया करार दिया.
फ़लस्तीन इस्लामिक जिहाद ग्रुप से जुड़े खालेद अल-बत्श ने बताया है कि जेनिन में जो कुछ हो रहा है, वो प्रतिरोध की ओर पहला कदम है.
इसी बीच जेनिन में इसराइली कार्रवाई के दौरान मरने वालों की संख्या और उनकी उम्र से जुड़ी जानकारी सामने आई है.
फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि मरने वाले दस लोगों में चार की उम्र 18 वर्ष से कम थी. सबसे कम उम्र वाला मृतक 16 और सबसे अधिक उम्र वाला मृतक 23 साल का था.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इस कार्रवाई में 120 लोग घायल हुए हैं जिसमें से 20 लोग गंभीर रूप से जख़्मी हैं.
अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने जताई चिंता
इसराइल ने मंगलवार को भी इस क्षेत्र में अपनी कार्रवाई जारी रखी है जिस वजह से हज़ारों लोग जेनिन कैंप छोड़ रहे हैं.
संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी संस्थाओं ने इसराइली कार्रवाई पर चिंता व्यक्त की है. इन संस्थाओं ने कहा है कि हिंसा प्रभावित इलाक़े में स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराने में भी प्रतिबंधों का सामना किया गया है.
यूएन ह्यमैनिटेरियन ऑफ़िस की प्रवक्ता वेनेसा हुग्वेनिन ने कहा है कि ‘हम कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक के जेनिन इलाके में जारी ज़मीनी और आसमानी हमले का स्तर देखकर हैरान हैं. हवाई हमले घनी आबादी वाले इलाक़े में किए जा रहे हैं.”
उन्होंने ये भी बताया है कि हवाई हमलों की वजह से जेनिन कैंप तक पानी और बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी है.
फ़लस्तीनी रेड क्रेसेंट ने बताया है कि उन्होंने अब तक लगभग तीन हज़ार लोगों को बचाया है.
इसके साथ ही रेड क्रॉस ने कहा है कि वह जेनिन में सशस्त्र संघर्ष का स्तर देखकर बेहद चिंतित है.
Mohammad Tanvir تنوير
@TanveerPost
ऑडियो क्लिप बहुत ही डरावना है।
इस्राइली आतंकी ने बच्चों और महिलाओं पर कुत्तों को छोड़ दिया।
ऑडियो जेनिन कैंप की बताई जा रही है, जहाँ कई दिनों से इस्राइली आतंकियों द्वारा लगातार हमला किया जा रहा है।
मुसलमानों पर जेनिन मे जुल्म जारी है।
पूरी दुनिया ने आंख मूंद लिया है।
अब इंसानियत दम नहीं तोड़ रही है क्या??
या अल्लाह इस्राइली आतंकियों को तबाह कर दे।
https://twitter.com/i/status/1676284336402735105
War Monitor
@WarMonitors
⚡️Resistance fighters in Jenin shot down a regime drone moments ago
War Monitor
@WarMonitors
⚡️Heavy battles now taking place in central Jenin between and Palestinian resistance fighters and elements of the zionist regime.
https://youtu.be/g1FKHheXVG4
War Monitor
@WarMonitors
⚡️View from central Jenin now
War Monitor
@WarMonitors
⚡️Zionist regime bullets hitting the walls of the Governmental hospital in Jenin
War Monitor
@WarMonitors
⚡️Zionist regime helicopter lands at the Al-Jalama checkpoint in Jenin to transfer casualties among the regime’s forces to nearby hospitals.
War Monitor
@WarMonitors
⚡️Destruction in Abdullah Azzam neighborhood in the Jenin camp, after it was bombed by the zionist occupation planes.
https://www.youtube.com/watch?v=Fsc6f7UOPSg