रंगबाज सेना
=============
कुछ महिलाएं जो अपनी खूबसूरती, अपनी चाल, अदाओं के लिए मशहूर होती हैं और खासकर पुरूषों को देखकर अचानक ही लयबद्ध तरीके से कूल्हे मटकाकर चलने वाली महिलाएं दो-चार मोहल्लों तक प्रसिद्ध होती हैं…इनके पडोसियों से उनके मित्र परिचित अक्सर भाभीजी का हाल अवश्य पूछते हैं…
कोई भाभीजी तो कोई भौजी कहता है तो कोई इनका जिक्र होते ही बोलता है…अरे उसी छम्मकछल्लो की बात कर रहे हैं यार…क्या लगती हैं…
जिसके पास इनका वाॅट्सअप नंबर होता है, वो अपने आप को शाहरुख से कम नही समझता है…
ऐसी भाभीजी की जो पडोसी सहेलियाँ, इनकी खूबसूरती, अदाओं और बिंदासपना से जलती हैं वो पीठ पीछे इन्हें…बड़ी चंट और चलते पुर्जे की कहती हैं…
ऐसी छम्मकछल्लो से अपने पति से बात करते देख लें तो उस दिन पति को जली रोटी मिलना तय है और खरी-खोटी बिस्तर पर सुनाई ही जाएगी, वो अलग…
……… …… ……… …… ……… …… ….. ….. …..
दरअसल यह स्त्रियों का स्वभाव है कि वो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनना चाहती है और चाहती हैं कि हर कोई उनकी तारीफ करें…
पार्टियों और महफिलों की जान होती हैं ऐसी महिलाएं…इनके आते ही पार्टियों में ऊर्जा आ जाती हैं…
खाना खाते वक्त किसी से बात करने लगें तो सामने वाला पुरुष दो-चार पूड़ी और खा लेते हैं…सिर्फ कुछ पल और साथ में हंसने बोलने और बतियाने के लिए।
दरअसल ऐसी महिलाओं में Positivity का भंडार रहता है…पुरूष लाख तनाव में हो या घरवाली से लडकर और उसकी बक बक सुनकर घर से निकला हो, इनका बस मुस्कुराते हुए पूछना
” और…कैसे हैं आप?? “
किसी संजीवनी से कम नही होता है….
……… …… ……… …… ……… …… ….. ….. …..
इन महिलाओं से जलन रखने वाली महिलाएं ही होती है
जो इनकी खूबसूरती, इनके फैशन और फिगर से जलती हैं…
अब यदि कोई मर्यादा में रहकर बन संवर कर रहना पसंद करती है…फैशन करती है और औपचारिकता में किसी का हालचाल पूछ लेती है, तो उसको चरित्रहीन समझ लेना भी गलत है…
हंसमुख और मिलनसार स्वभाव एक खूबी होती है…कोई दोष नही
🌹🙏
(चित्र रसीली भाभी पेज से लिया गया है)
रंगबाज सेना
=======================
·
पति को वश में करने के लिए क्या करें?
1- पति के बाहर से आने पर सज संवर कर तैयार रहें। कोई आकर्षक ड्रेस पहन कर रेडी रहें। जैसे- मैक्सी, बैकलैश, आफ शोल्डर, स्कर्ट कुर्ती, घुटने तक के कपड़े, मैक्सी साइड से स्लिट वाली, या सलवार सूट
2- बालों की स्टाइल बदलते रहें अधिकतर पुरुषों को खुले बाल अच्छे लगते हैं। हाथों और पैरों में मेंहदी लगाये रहें।
3- बेडरूम को सजाकर रखें, परफ्यूम की महक बदन से आती रहनी चाहिए।
4- पति के बाहर से आने पर घर का काम ना करिये पहले ही सारे काम निपटा लिजीए।
5- पहली रात की याद दिलाने के लिए अच्छी सी साड़ी पहन कर रेडी रहिये पति के आते ही कंधे पकड़ कर हग कीजिये।
6- धनिया पुदीना घर में नहीं है ऐसी बातें ना करिये।
7- अपने कालेज की बात बताइये कि मेरी फ्रेंड का फोन आया था , मैं अपने कालेज में सबसे क्यूट लड़की थी इससे उनका ध्यान आपकी तरफ होगा।
8- पति का मूड रोमांटिक करने के लिए उनके सामने कपड़े चेंज कर सकती हैं।
9- लव यू मिस यू के मैसेज घर आने से पहले भेजते रहिये।
10 – सुंदर चेहरा हमेशा पतियों को पराजित करता रहा है इसलिए बाल, आइब्रो, गाल, नेल पेंट, लिपिस्टिक, परफ्यूम, कंगन चूड़ी का खास ध्यान रखें। देखिये आपके पति आपमें खो जायेंगे।
रंगबाज सेना
=======================
रात के सन्नाटे में, पति ने बिस्तर पर अपनी सोई हुई पत्नी की तरफ देखा। उसका मासूम चेहरा, उसकी नर्म मुस्कान, और उसके चेहरे की शांति ने उसे गहराई से सोचने पर मजबूर कर दिया। वह काफी देर तक उसकी ओर देखता रहा, फिर मन में खुद से कहने लगा,
“कितनी महान होती हैं ये महिलाएँ। बरसों तक अपने माता-पिता के लाड़-प्यार में पलती-बढ़ती हैं, और एक दिन सबकुछ छोड़कर, एक अजनबी के साथ एक नई दुनिया बसा लेती हैं।”
उसने सोचा, “यह महिला, जिसने अपने घर-परिवार, माँ-बाप, और उनके स्नेह को छोड़ दिया, अब मेरी खुशी और मेरा जीवन सँवारने में जुटी है। वह मेरे सुख-दुख में भागीदार है, मेरा हर हाल सहने को तैयार है। और यह सब इसलिए करती है क्योंकि उसने मुझसे प्रेम किया, और अपने संस्कारों की खातिर मुझ पर भरोसा किया।”
फिर पति के मन में सवाल उठने लगे:
कैसे होते हैं वो लोग जो अपनी पत्नी को मारते-पीटते हैं, उसके साथ दुर्व्यवहार करते हैं, और कभी-कभी उसे घर से बाहर निकाल देते हैं?
कैसे होते हैं वो लोग जो अपनी पत्नी को घर में अकेला छोड़कर बाहर दोस्तों संग मौज-मस्ती करते हैं, जबकि उनकी पत्नी घर पर सिर्फ उनकी बाट जोहती है?
कैसे होते हैं वो लोग जो अपने परिवार के साथ बैठने का वक्त नहीं निकाल पाते, पर दूसरों के साथ समय बिताने में कभी पीछे नहीं हटते?
कैसे होते हैं वो लोग जो अपनी पत्नी को जेल जैसी जिंदगी में रखते हैं, ना उसे बाहर ले जाते हैं, ना ही उसकी बातें सुनते हैं?
कैसे होते हैं वो लोग जो अपनी पत्नी को तन्हा छोड़कर सो जाते हैं, जबकि उसकी आँखों में आँसू और दिल में दर्द होता है?
कैसे होते हैं वो लोग जो अपनी जिम्मेदारियों से मुँह मोड़कर भाग जाते हैं, जबकि उनके परिवार को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है?
फिर उसने खुद से कहा, “माँ और पत्नी का दर्जा सबसे ऊँचा है। एक वो जिसने हमें इस दुनिया में लाया, और दूसरी जिसने अपनी पूरी दुनिया छोड़कर हमारे पास आने का निर्णय लिया।”
यह सोचकर उसने अपनी पत्नी के माथे पर हल्के से हाथ फेरा और मन ही मन यह वादा किया कि वह उसे हमेशा इज़्ज़त और स्नेह देगा।
साभार….
रंगबाज सेना
==========
पति-पत्नी के झगड़े जब थाना या कोर्ट कचहरी पहुंच जाते हैं, तो अक्सर देखा होगा सभी ने कि पुरुष के साथ लोग कम खड़े होते हैं मगर स्त्री के हिमायती उसके साथ बने रहते हैं…क्योंकि
पुरुष के “सज्जन” मित्र , परिचित या रिश्तेदार इसी बात से डरते हैं झूठी स्त्री कहीं यौन शोषण या उत्पीड़न में मेरा नाम भी ना जोड़ दें…
और स्त्री झूठी है ये जानकर भी मक्कार औरतों का साथ देने वाले पुरुष ही अव्वल दर्जे के ठरकी और जिस्म के भूखे भेड़िए होते हैं…
ऐसी मक्कार छुटेली इन्हें आसानी से मिल जाती है और ऐसे लोग छुटेली औरत के बाॅडीगार्ड बने फिरते हैं, उसको गाड़ी पर बैठाकर कोर्ट कचहरी यहां पार्कों में घुमाते मिल जाएंगे…
ऐसे लोग जानते हैं कि ये औरत परिवार से अलग रह रही है, कोई रोकने टोकने वाला नहीं है…
इसीलिए भरपूर मौका मिल जाता है ऐसे लोगों को, मक्कार औरतों के साथ रंगरेलियां मनाने का और उनका जिस्म नोचने का…!!
……… …… ……… …… ……… …… ….. ….. …..
समाज में आए दिन ऐसे-ऐसे मामले उजागर हो रहे हैं, जिसमें झूठी औरतें अपने पति को झूठे मुकदमों में फंसाने की खातिर वकील संग हमबिस्तर हो रही है तो कहीं कुछ झूठी धाराएं बढ़वाने की खातिर पुलिसकर्मी संग हमबिस्तर हो रही हैं..!!
अब आप ही देखिए… झूठे और हवस के भूखे रंगरेलियां मना रहे होते हैं और सीधे-सादे इज्जतदार लोग झूठे मुकदमों में जेल जा रहे हैं, या फिर अवसाद में जाकर आत्महत्या तक कर लेते हैं..!!
……… …… ……… …… ……… …… ….. ….. …..
ताज्जुब होगा आपको यह जानकर कि अधिकतर मामलों में, अपने पैरों पर खड़े होनहार पुरुष ही शिकार हो रहे हैं….
क्योंकि झूठे मुकदमों में फंसाकर गुजाराभत्ता के रूप में या तलाक लेने के नाम पर धन कमाया जा रहा है बस..!
रंगबाज सेना
==============
·
पत्नी ने पति से कहा, “सुनिए, क्यों न हम अपना एक घर खरीद लें?”
पति ने मुस्कुराते हुए पूछा, “क्यों? हमारे पास इतना बड़ा और खूबसूरत घर तो है। पापा ने बनवाया है, और मैं उनका इकलौता बेटा हूं।
मुझे अलग से घर लेने की क्या जरूरत? अगर मैं किसी दूसरे शहर में रहता, तो सोचता भी, लेकिन हम तो यहीं रहते हैं।”
पत्नी ने थोड़ा झिझकते हुए कहा, “बस ऐसे ही। जब सबको देखती हूं, जिन्होंने अपने-अपने घर बनवाए हैं, तो मुझे भी लगता है कि हमारा भी एक घर होना चाहिए।”
पति ने गंभीरता से पूछा, “क्या तुम्हें इस घर में कोई दिक्कत है?”
पत्नी ने फौरन जवाब दिया, “नहीं, बिल्कुल नहीं।”
पति ने आगे पूछा, “क्या मम्मी-पापा तुमसे कुछ कहते हैं?”
पत्नी ने तुरंत कहा, “नहीं, बिल्कुल नहीं। आप कैसी बातें कर रहे हैं? मम्मी-पापा तो मेरे लिए बहुत अच्छे हैं। मुझे ऐसा कुछ महसूस नहीं होता। बस, मुझे लगता है कि हमारे दोस्तों और रिश्तेदारों ने अपने-अपने घर ले लिए हैं। इसलिए हमें भी लेना चाहिए।”
पति ने मुस्कुराते हुए कहा, “देखो, तुम्हारी बात गलत नहीं है, लेकिन अगर इस घर में कोई दिक्कत होती या मम्मी-पापा तुम्हें कुछ कहते, तो मैं अलग घर लेने के बारे में सोचता। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। तुम घर की इकलौती बहू हो और तुम्हें हर तरह की आज़ादी है। फिर दिखावे के लिए अलग घर लेना सही नहीं होगा। घर लेना तब जरूरी है, जब उसकी सच में आवश्यकता हो। इस घर में हर सुख-सुविधा है, तो बेवजह पैसे खर्च करने का कोई मतलब नहीं।”
पत्नी ने थोड़ी देर सोचा और कहा, “आप सही कह रहे हैं। मैं भी शायद दूसरों की बातों में आ रही थी। दिखावे के लिए इतने पैसे खर्च करने का क्या फायदा? हमारा यह घर हर तरह से पर्याप्त है।”
पति ने कहा, “और सबसे बड़ी बात यह है कि हमें माता-पिता का इतना प्यार और समर्थन मिला है। उन्होंने हमें हमेशा आज़ादी दी है और घर को हंसता-खेलता रखा है। ऐसा नसीब हर किसी का नहीं होता। जिनके ससुराल में परेशानी होती है, वे अलग घर लेने की सोचते हैं। लेकिन तुम्हारा तो इस घर में हर सपना पूरा हुआ है।”
पत्नी मुस्कुराई और बोली, “आप बिल्कुल सही कह रहे हैं। मैं बेवजह परेशान हो रही थी।”
……… …… ……… ……… …… ….. ….. …..
पति को पता था कि पत्नी के कुछ रिश्तेदार उसे बहकाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन उसने अपनी समझदारी और प्यार से पत्नी को बिना किसी तकरार के स्थिति समझा दी। पीछे खड़े सास-ससुर अपने बेटे और बहू की समझदारी और रिश्ते की मजबूती पर गर्व महसूस कर रहे थे।
#बेटे_हैं_कोई_खिलौना_नहीं