दुनिया

एलन मस्क के ख़िलाफ़ ट्विटर ने अमरीका के डेलावेयर कोर्ट में मुक़दमा दायर किया

दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क के ख़िलाफ़ ट्विटर ने अमरीका के डेलावेयर कोर्ट में मुक़दमा दायर किया है।

ट्विटर का कहना है कि 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से सोशल साइट को बेचने की जो डील हुई है, मस्क उसे पूरा करें।

मस्क ने इस मुक़दमे के बाद ट्विटर का नाम लिए बिना एक ट्वीट में लिखा हैः ज़रा विडंबना देखिए।

एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर ख़रीदने का ऐलान किया था, लेकिन बाद में उन्होंने यह डील कैंसिल कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्विटर ने उन्हें फ़र्जी और स्पैम अकाउंट की संख्या की जानकारी नहीं दी है।

मस्क ने इस डील को कैंसिल करने के बाद एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने चार इमेज लगाईं थी और एक तरह से डील का मज़ाक़ उड़ाया था। इन तस्वीरों के ज़रिये उन्होंने कहा था कि मैं ट्विटर नहीं ख़रीद सकता।

ट्विटर ने कहा है कि हम यह एक्शन इसलिए ले रहे हैं, ताकि मस्क को आगे किसी भी उल्लंघन से रोका जाए और उन्हें इस डील को पूरा करने के लिए कहा जाए। मुक़दमे में आरोप लगाया गया है कि मस्क ने मर्जर एग्रीमेंट की कई शर्तों को तोड़ा है। यह भी आरोप लगाया गया है कि इस पूरे प्रकरण से ट्विटर के बिज़नेस और छवि को नुक़सान पहुंचा है।