देश

एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो की शुरुआती जांच रिपोर्ट आ गई है, आप भी देखलें!

 

‘भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो की होनी चाहिए तारीफ़’, अमेरिकी एविएशन एक्सपर्ट रिपोर्ट पर बोले

सौतिक बिस्वास, बीबीसी संवाददाता

एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की शुरुआती जांच रिपोर्ट आ गई है.

रिपोर्ट पर अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर पीटर गोएल्ज़ ने एएआईबी की तारीफ़ की है.

उन्होंने कहा, “भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो की सराहना की जानी चाहिए कि उसने इतनी विस्तृत प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की है.”

पीटर गोएल्ज़ कई विमान हादसों को लेकर हुई जांच का नेतृत्व कर चुके हैं.

उन्होंने कहा है कि जब किसी देश की पूर्व राष्ट्रीय एयरलाइन जैसी हाई प्रोफ़ाइल कंपनी की बात होती है तो रिपोर्ट विस्तृत नहीं होती.

पीटर गोएल्ज़ ने कहा, “यह विस्तृत रिपोर्ट है. इसके लिए एएआईबी की तारीफ़ की जानी चाहिए.”

एयर इंडिया का विमान क्रैश
एयर इंडिया प्लेन क्रैश: रिपोर्ट में बताया गया- विमान से लिए गए फ़्यूल सैंपल संतोषजनक

एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की शुरुआती जांच रिपोर्ट में कई बातें सामने आई.

रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में ईंधन भरने के लिए जिन टैंकों का इस्तेमाल किया गया था, उनमें से लिए गए फ़्यूल सैंपल “संतोषजनक” पाए गए हैं.

एविएशन एक्सपर्ट ने पहले बीबीसी को बताया था कि फ़्यूल में गड़बड़ी इस हादसे की एक संभावित वजह हो सकती है. फ़्यूल में गड़बड़ी या रुकावट से दोनों इंजन फ़ेल हो सकते हैं.

विमान के इंजन एक सटीक फ़्यूल मीटरिंग सिस्टम पर निर्भर करते हैं. अगर यह सिस्टम ब्लॉक हो जाए तो फ़्यूल की सप्लाई बंद हो सकती है और इंजन बंद हो सकता है.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एपीयू फ़िल्टर और बाईं विंग के रिफ़्यूल/जेटिसन वॉल्व से ‘बहुत कम मात्रा में फ़्यूल सैंपल’ इकट्ठा किए गए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, ‘इन सैंपल्स की जांच उस लैब में की जाएगी जो इतनी कम मात्रा में भी जांच करने में सक्षम हो.’

नगनथोई शर्मा

एयर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वालीं केबिन क्रू की सदस्य के पिता जांच रिपोर्ट पर बोले

इशाद्रिता लाहिड़ी, बीबीसी संवाददाता

अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में केबिन क्रू सदस्य नगनथोई शर्मा की मौत हो गई थी.

नगनथोई शर्मा के पिता के. नंदेशकुमार ने भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की शुरुआती जांच रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा, “मैं शिक्षित नहीं हूं. मुझे इन तकनीकी बातों की ज़्यादा समझ नहीं है. हादसा इसलिए हुआ क्योंकि उसकी किस्मत में वह था. उसकी मां और बहनें आज तक उस घटना से उबर नहीं पाईं. चाहे हमें ये भी पता चल जाए कि हादसा क्यों हुआ, इससे क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये सब किस्मत की बात है.”

“मैं अभी बाज़ार जाऊं और कोई हादसा हो जाए तो क्या किया जा सकता है? ये सब भगवान की मर्ज़ी होती है.”

लैमनुनथेम सिंगसन

एयर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वालीं केबिन क्रू की सदस्य के भाई जांच रिपोर्ट पर बोले

इशाद्रिता लाहिड़ी, बीबीसी संवाददाता

अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में केबिन क्रू सदस्य लैमनुनथेम सिंगसन की मौत हुई थी.

विमान हादसे पर आई भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की शुरुआती जांच रिपोर्ट पर लैमनुनथेम सिंगसन के रिश्तेदार नगमलियनलाल किपजेन ने प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा है कि ‘मुझे नहीं पता कि कारण जानने से हमारे शोक मनाने के तरीके़ में कोई बदलाव आएगा या नहीं. इस समय हम अब भी अपने भावनाओं के भंवर से गुज़र रहे हैं.’

किपजेन ने कहा, “मेरा मानना है कि सुकून हमें तब मिलता है जब हम अपने तरीके़ से अलविदा कहते हैं और ऐसा जीवन जीते हैं जो उनकी याद को सम्मान दे.”

उन्होंने कहा है कि ‘सिंगसन की कहानी हमारे ज़रिए और उन सभी प्रियजनों के ज़रिए ज़िंदा रहेगी, जिन्हें वह पीछे छोड़ गई.’

राम मोहन नायडू किंजरापु
एयर इंडिया प्लेन क्रैश: शुरुआती जांच रिपोर्ट पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ने क्या कहा?

एयर इंडिया विमान हादसे पर भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की रिपोर्ट पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने प्रतिक्रिया दी है.

राम मोहन नायडू किंजरापु ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि एएआईबी ने अच्छा काम किया है, यह बहुत चुनौतीपूर्ण था.

उन्होंने कहा है कि एएआईबी ने पारदर्शिता से जांच की और अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल का भी पालन हुआ.

केंद्रीय मंत्री ने रिपोर्ट पर कहा है, “यह प्रारंभिक रिपोर्ट है. मंत्रालय इसका विश्लेषण कर रहा है. इस पर कुछ कमेंट करना तभी सही होगा जब फ़ाइनल रिपोर्ट आएगी.”

उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द से जल्द फ़ाइनल रिपोर्ट आएगी.

आयुषी क्रिश्चियन और लॉरेंस क्रिश्चियन 18 महीने पहले ब्रिटेन में बस गए थे
अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले लॉरेंस क्रिश्चियन की पत्नी बोलीं- न्याय चाहती हूं

लक्ष्मी पटेल, बीबीसी गुजराती

अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वाले लॉरेंस क्रिश्चियन की पत्नी आयुषी क्रिश्चियन ने कहा, “मैं उन सभी लोगों के लिए न्याय चाहती हूं, जिनकी मौत हुई है.”

आयुषी और लॉरेंस की 2023 में शादी हुई थी और दोनों हादसे से 18 महीने पहले ब्रिटेन में चले गए थे.

लॉरेंस भारत अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए आए थे और इसके बाद एयर इंडिया के विमान से वापस ब्रिटेन जा रहे थे.

आयुषी ने कहा, “विमान हादसे को एक महीने हो गए हैं. प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आज आई है. घटना के लिए ज़िम्मेदारों के ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए.”

अहमदाबाद विमान हादसा

अहमदाबाद प्लेन क्रैश की शुरुआती रिपोर्ट पर इंडियन पायलट्स एसोसिएशन ने जताई आपत्ति

अहमदाबाद विमान हादसे की शुरुआती रिपोर्ट पर एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (एएलपीए इंडिया) ने प्रतिक्रिया देते हुए जांच के तरीके़ पर चिंता जताई है.

मीडिया रिपोर्ट में आए एक बयान में पायलट एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि “जांच में योग्य लोगों को शामिल नहीं किया गया”.

एएलपीए इंडिया के अध्यक्ष, कैप्टन सैम थॉमस ने बयान में कहा, “हमें लगता है कि ये जांच पायलटों को दोषी मानकर की जा रही है और हम इस सोच पर आपत्ति जताते हैं.”

विमान हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट के मुताबिक़, टेकऑफ़ करते ही कुछ सेकेंड बाद विमान के दोनों इंजन बंद हो गए थे.

रिपोर्ट में विमान के दोनों पायलटों के बीच हुई बातचीत भी सामने आई है.

जैसे ही इंजन की फ़्यूल सप्लाई बंद हुई, इंजन 1 और इंजन 2 की स्पीड टेकऑफ़ लेवल से कम होने लगी.

रिपोर्ट के मुताबिक़, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डिंग में एक पायलट दूसरे से पूछता है कि उसने कटऑफ़ क्यों किया? दूसरे पायलट ने जवाब दिया कि उसने ऐसा नहीं किया.

यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि यह सवाल किसने पूछा और जवाब किसने दिया.

पायलट एसोसिएशन ने अधिकारियों से अपील की है कि उन्हें भी जांच प्रक्रिया में शामिल किया जाए.

बयान में कहा गया है, “हम एक बार फिर अपील करते हैं कि वे हमें भी पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल करें ताकि जांच में ज़रूरी पारदर्शिता बनी रहे.”

अहमदाबाद प्लेन क्रैश

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: कैसे डिकोड किया गया विमान का ब्लैक बॉक्स

सौतिक बिस्वास, बीबीसी न्यूज़

अहमदाबाद में 12 जून को हुए प्लेन क्रैश के बाद से ही जांचकर्ताओं को विमान के एन्हैंस्ड एयरबॉर्न फ्लाइट रिकॉर्डर्स (ईएएफ़आर) यानी ब्लैक बॉक्स की तलाश थी.

ये डिवाइस फ्लाइट डेटा और कॉकपिट ऑडियो रिकॉर्ड करते हैं, जिसमें पायलट के माइक, रेडियो कॉल और आसपास की कॉकपिट की आवाज़ें शामिल होती हैं.

विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट इस बारे में जानकारी देती है कि इन्हें कैसे बरामद किया गया और इनसे क्या पता चला.

एक रिकॉर्डर हादसे के एक दिन बाद, 13 जून को, एक इमारत की छत पर मिला था.

ये रिकॉर्डर हादसे के दौरान हुई टक्कर और गर्मी के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके तार निकल गए थे और कनेक्टर जले हुए थे.

दूसरा रिकॉर्डर तीन दिन बाद, एक दूसरी इमारत के पास से मिला था, जो अपने इक्विप्मेंट शेल्फ़ से जुड़ा हुआ था.

दोनों रिकॉर्डर 24 जून को दिल्ली स्थित एयर एक्सिडेंट्स इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (एएआईबी) लैब भेजे गए.

जांचकर्ताओं ने इसका डेटा निकालने के लिए विमान के ईएएफ़आर यूनिट जैसा ही ईएएफ़आर यूनिट और अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ़्टी बोर्ड (एनटीएसबी) के स्पेशल डाउनलोड केबलों का इस्तेमाल किया.

एएआईबी ने लगभग 49 घंटे का फ्लाइट डेटा निकाला, जिसमें क्रैश सहित छह फ्लाइट्स का डेटा शामिल है और अंतिम क्षणों के दौरान का दो घंटे का कॉकपिट ऑडियो निकाला गया.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: ‘सच तो ये है, हमने अपना बेटा खो दिया’- फ़ैज़ान के पिता

तेजस वैद्य, बीबीसी गुजराती

अहमदाबाद विमान दुर्घटना में जिन 260 लोगों की मौत हुई, उनमें से एक फै़ज़ान रफ़ीक थे. वो अपने परिवार के साथ ईद मनाने के लिए ब्रिटेन से भारत आए थे.

25 साल के फै़ज़ान रफ़ीक पाँच साल पहले ब्रिटेन शिफ़्ट हुए थे. वो अपने परिवार के साथ ईद मनाने और दांतों का इलाज कराने के लिए भारत आए थे.

उनके पिता, रफ़ीक दाऊद, कहते हैं कि विमान हादसे की वजह तकनीकी खराबी हो या कुछ और, ये हादसा और उसमें उनके बेटे फै़ज़ान की मौत उनके परिवार के लिए बेहद दुखद रही है.

उन्होंने कहा, “हमें फ्यूल स्विच या दूसरी तकनीकी बातों के बारे में कुछ नहीं पता. सच तो यह है कि हमने अपने बेटे को खो दिया है. पिछले एक महीने में हमने जो दर्द महसूस किया है, उसे बयां करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं.”

भारत के दीव शहर में रहने वाले दाऊद का कहना है कि उन्होंने मुआवज़े के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और एयरलाइन ने उन्हें बताया है कि आगे की जानकारी ईमेल के ज़रिए साझा की जाएगी.

भारत के सिविल एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु

अहमदाबाद प्लेन क्रैश की शुरुआती जांच रिपोर्ट पर एविएशन मंत्री की अपील- ‘अभी किसी नतीजे पर ना पहुंचें’

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने लोगों से अपील की है कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर ‘कोई नतीजा ना निकाला’ जाए.

शनिवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “इस समय हमें किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए. हमें फ़ाइनल रिपोर्ट का इंतज़ार करना चाहिए.”

राम मोहन नायडू ने कहा, “मैं मानता हूं कि पायलटों और क्रू के मामले में हमारे पास पूरी दुनिया में सबसे बढ़िया वर्कफ़ोर्स है. पायलट और क्रू एविएशन इंडस्ट्री के आधार हैं.”

रिपोर्ट पर उन्होंने कहा, “यह प्रारंभिक रिपोर्ट है. मंत्रालय इसका विश्लेषण कर रहा है. इस पर कुछ कमेंट करना तभी सही होगा, जब फ़ाइनल रिपोर्ट आएगी.”

उन्होंने उम्मीद जताई है कि फ़ाइनल रिपोर्ट जल्द आ जाएगी.

अहमदाबाद विमान हादसा

‘मेरा परिवार विमान पर सवार नहीं था, फिर भी हमने उन्हें खो दिया’- अहमदाबाद प्लेन क्रैश की रिपोर्ट पर बोले पीड़ित

तेजस वैद्य, बीबीसी गुजराती

अहमदाबाद विमान हादसे में सिर्फ़ यात्रियों की ही मौत नहीं हुई थी, बल्कि ज़मीन पर मौजूद 19 लोगों की भी मौत हुई, जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

नरेशसिंह ठाकोर ने इस हादसे में अपनी दो साल की बेटी और अपनी सास सरलाबेन ठाकोर को खो दिया.

12 जून को, हर दिन की तरह, सरलाबेन बीजे मेडिकल कॉलेज में खाना पहुंचाने गई थीं, जब विमान हॉस्टल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उस समय बच्ची भी उनके साथ थी.

नरेशसिंह ठाकोर कहते हैं, “हमने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया, जबकि वे विमान पर सवार भी नहीं थे.”

विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर वे कहते हैं, “मैं रिपोर्ट पर कैसे कुछ कह सकता हूं? हमें इसकी कोई समझ नहीं है.”

अहमदाबाद प्लेन क्रैश

अहमदाबाद प्लेन क्रैश की शुरुआती जांच रिपोर्ट पर आया ब्रिटेन का बयान

इमोजेन जेम्स, बीबीसी

ब्रिटेन ने कहा है कि वो भारत में हुए अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर आई प्रारंभिक जांच रिपोर्ट की विस्तार से समीक्षा करेगा.

अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया का जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, उस पर 53 ब्रिटिश नागरिक भी सवार थे. इस विमान ने अहमदाबाद से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी.

इस विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर ब्रिटेन के परिवहन विभाग के एक प्रवक्ता ने बीबीसी से कहा, “यह एक दुखद दुर्घटना थी और हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ है.”

प्रवक्ता ने कहा, “ब्रिटेन भारतीय अधिकारियों की प्रारंभिक रिपोर्ट की विस्तार से समीक्षा करेगा और अगर कोई कार्रवाई ज़रूरी होगी, तो उस पर विचार करेगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *