देश

एम.ए. में श्रेणीवार रिक्त स्थानों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित : बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र कुमार सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी

एम.ए. में श्रेणीवार रिक्त स्थानों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध कक्षाओं में श्रेणीवार रिक्त सीटों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि महाविद्यालय में एम.ए. पूर्वार्द्ध भूगोल व हिन्दी विषय में ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एमबीसी, एससी श्रेणी में रिक्त सीटों पर ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल ओपन किया गया है। जिसकी अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है। रिक्त सीटों की श्रेणी वाले विद्यार्थी ईमित्र के माध्यम से शीघ्र आवेदन करें। रिक्त सीटों के लिए प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 5 नवम्बर, दस्तावेज़ सत्यापन व ईमित्र पर शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 9 नवम्बर निर्धारित है। प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन 12 नवम्बर को किया जाएगा।

प्राचार्य
महेन्द्र कुमार देपन
मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ .