प्रतिमा को वर्ष 2000 में ग्राम पंचायत द्वारा खंडवा जिले के गांव राणा मोहल्ला स्थित झंडा चौक में स्थापित किया गया था.
खंडवा जिले के जवार थाना क्षेत्र के ग्राम रंगून में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़े जाने का मामला सामने आया है. यह घटना शुक्रवार देर रात की बताई गई है।
प्रतिमा को वर्ष 2000 में ग्राम पंचायत द्वारा गांव के राणा मोहल्ला स्थित झंडा चौक में स्थापित किया गया था।
ग्राम सरपंच कुंवरजी ने बताया कि बीती रात कुछ शरारती तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का सिर तोड़ दिया। मामला स्थानीय पुलिस के संज्ञान में लाया गया।
जिसके बाद जवार थाना प्रभारी शिवराम जाट भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. मामले में ग्राम पंचायत की शिकायत पर जवार थाने में अज्ञात आरोपित के खिलाफ धारा 3 व 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है.