देश

एन डी कादरी ने बताया, मुस्लिम महासभा एक बार फिर हिंदू मुस्लिम एकता की जगाएगी अलख : बीकानेर से इक़बाल ख़ान की रिपोर्ट!

इक़बाल खान बीकानेर – मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय सचिव एन डी कादरी ने बताया कि अम्बावगढ़ दरगाह पर परिसर में उदयपुर हुई जिसमें एक बार फिर मुस्लिम महा सभा पूरी ऊर्जा के साथ हिन्दू मुस्लिम एकता पर कार्य करेगी जहां एक तरफ कुछ नफरतीं लोग मस्जिदों दरगाहों के नीचे मूर्ति ढूंढ रहे है, वहीं मुस्लिम महासभा हिन्दू मुस्लिम भाइयों के दिलों में ईश्वर अल्लाह की अलख जागेगी तथा पुरे जोश के साथ देश में एकता अखंडता व मुहब्बत का पैगाम पहुंचाएगी।

इस अवसर पर मुस्लिम महासभा के प्रदेश के नये पुराने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर देश में एकता अखंडता बनाए रखने व मुस्लिम महासभा को किस तरह तालिम तंजीम तिजारत तरक्की पर आगे बढ़ना है सभी को अपनी बात रखने का पुरा अवसर दिया गया। सब पहले इमरान खान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने इस्तीफे की पेशकश कि तथा कहा कि अब मेरी जगह। दुसरे राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन किया जाए इमरान खान के यह कहतीं ही एकमत से कोर कमेटी, राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारियों सहित जिला अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों एक बार फिर सभी ने ध्वनि मत के साथ इमरान खान को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए रखने पर सहमति बनाई । राष्ट्रीय सचिव एन डी कादरी ने आनलाइन इस सहित अन्य मुद्दों पर अपनी सहमति जताई। वही मुख्य बातों पर भी चर्चा हुई ।

इस अवसर पर कोर कमेटी सदस्य मुस्तकीम मकरानी, रियाज़ शेख़ ने नये पुराने सभी सदस्यों को एक साथ मिलकर प्रदेश में मुस्लिम महासभा को आगे बढ़ाने में योगदान देते रहना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि कोर कमेटी तथा राष्ट्रीय कमेटी में जो रिक्त पद है उन्हें जल्द ही भरा जाएगा । राष्ट्रीय सहसचिव जाफर फौजदार, महबूब खान, अकीलूद्दीन सक्का, अल्ताफ हुसैन, अयुब तंवर इमरानशाह ने भी अपने विचार रखे तथा सभी मुद्दों पर सहमति व्यक्त की।

अंत में अध्यक्षता करते हुए प्रमुख फरहीन युनस शेख़ साहिबा ने सभी का आभार व्यक्त किया।