देश

एनडीए में बग़ावत : पशुपति पारस ने एलान किया कि वह तीनों अपनी सीट से ही चुनाव लड़ेंगे!

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन लगातार कह रहा है कि एनडीए के अंदर सीट बंटवारे को लेकर कोई रार नहीं है। सब संतुष्ट हैं। लेकिन, लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के 24 घंटे पहले एनडीए में फूट की खबर सामने आयी। केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर 2019 में जीतने वाले दो सांसदों के साथ खुद बैठकर एलान किया कि वह तीनों अपनी सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सीटों पर उनकी किसी से कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने अपने लिए हाजीपुर सीट पर चुनाव के फैसले को अपनी पार्टी का निर्णय बताया है। उनके भतीजे और दिवंगत राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को एनडीए में तवज्जो मिलता देख पशुपति पारस ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह बातें कहीं।

हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं में निराशा है
पशुपति पारस ने कहा कि एनडीए गठबंधन का हिस्सा हम हैं। हमारी पार्टी 2014 से लेकर आज तक एनडीए गठबंधन के साथ मित्रता निभाई। मैं पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मैं सम्मान करता हूं। पीएम मोदी विश्व स्तर पर सर्वमान्य नेताओं के रूप में जाने जाते हैं। हमारे पांच सांसद हैं। इनमें से तीन दिल्ली में हैं। आज हमलोगों ने संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। मीडिया के जरिए जो खबर आई है, उसके मुताबिक हमारी पार्टी को तरजीह नहीं दी गई है। इससे हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं में निराशा है।

हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे पारस
पशुपति पारस ने चिराग पासवान पर हमला बोलते हुआ कहा कि राजनीति करने वाला साधु की जमात का नहीं है। हमारे संसदीय बोर्ड के नेताओं का फैसला आया कि जब तक भाजपा की लिस्ट जारी नहीं होती है तब तक हमारी पार्टी का आग्रह है भाजपा के वरीय नेतृत्व अपने फैसले पर विचार करें। चूंकि हमारी पार्टी के पांच सांसद हैं। हमलोग लिस्ट का इंतजार करेंगे। लिस्ट में हमलोगों को उचित सम्मान नहीं दिया गया तो हमलोगों कहीं भी जाने के स्वतंत्र हैं। हर जगह का दरवाजा खुला हुआ है। कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। चुनाव लड़ने के सवाल पर पारस ने कहा कि हमारी किसी से कोई बातचीत नहीं है। लेकिन, हम हाजीपुर से चुनाव लड़ेगे। जहां से आरएलजेपी के सीटिंग सांसद हैं, वहां से ही वो लोकसभा चुनाव लडेंगे। नवादा से चंदन सिंह और समस्तीपुर से प्रिंस राज चुनाव लड़ेंगे।