राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन लगातार कह रहा है कि एनडीए के अंदर सीट बंटवारे को लेकर कोई रार नहीं है। सब संतुष्ट हैं। लेकिन, लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के 24 घंटे पहले एनडीए में फूट की खबर सामने आयी। केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर 2019 में जीतने वाले दो सांसदों के साथ खुद बैठकर एलान किया कि वह तीनों अपनी सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सीटों पर उनकी किसी से कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने अपने लिए हाजीपुर सीट पर चुनाव के फैसले को अपनी पार्टी का निर्णय बताया है। उनके भतीजे और दिवंगत राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को एनडीए में तवज्जो मिलता देख पशुपति पारस ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह बातें कहीं।
#WATCH केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा, "…मीडिया के माध्यम से आई खबरों के मुताबिक हमारी पार्टी को तरजीह नहीं दी जा रही है। इससे हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं में निराशा है…जबतक विधिवत भाजपा की लिस्ट नहीं आती तबतक हमारा आग्रह… pic.twitter.com/EZyU3TZgK0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024