उत्तर प्रदेश राज्य

एटा के मिरहची थाने में तैनात हापुड़ निवासी उपनिरीक्षक हेमंत कुमार वर्मा की मौत हो गई!

संवाद न्यूज एजेंसी, एटा.एटा के मिरहची थाने में तैनात हापुड़ निवासी उपनिरीक्षक हेमंत कुमार वर्मा की शनिवार की देर रात मौत हो गई। वह काफी समय से पीलिया की बीमारी से पीड़ित थे। उपनिरीक्षक की मौत के बाद पुलिस विभाग ने शोक व्यक्त किया है। पुलिस लाइन में अंतिम विदाई दी गई।

हापुड़ के रहने वाले थे हेमंत कुमार
थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक हेमंत कुमार वर्मा (43) निवासी मोहल्ला लुहारन कस्बा थाना पिलखुवा जिला हापुड़ के रहने वाले थे। 2015 बैच में उनकी नियुक्ति हुई थी। कई दिनों से पीलिया की बीमारी से पीड़ित चल रहे थे। परिवार के साथ थाने के पास ही आवास लेकर रहते थे।

अचानक से बिगड़ी तबीयत
शनिवार की देर रात अचानक से तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली तो हेमंत को अपनी गाड़ी से लेकर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचे। यहां चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी ज्योति व दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दी गई अंतिम सलामी
सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह के साथ ही पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और परिजन को ढांढ़स बंधाया। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस लाइन में पार्थिव शरीर को रखकर अंतिम सलामी देते हुए एसएसपी, एएसपी, एएसपी क्राइम व अन्य सभी पुलिसकर्मियों ने कंधा देकर अंतिम विदाई दी। एसएसपी ने परिजन को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *