संवाद न्यूज एजेंसी, एटा.एटा के मिरहची थाने में तैनात हापुड़ निवासी उपनिरीक्षक हेमंत कुमार वर्मा की शनिवार की देर रात मौत हो गई। वह काफी समय से पीलिया की बीमारी से पीड़ित थे। उपनिरीक्षक की मौत के बाद पुलिस विभाग ने शोक व्यक्त किया है। पुलिस लाइन में अंतिम विदाई दी गई।
हापुड़ के रहने वाले थे हेमंत कुमार
थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक हेमंत कुमार वर्मा (43) निवासी मोहल्ला लुहारन कस्बा थाना पिलखुवा जिला हापुड़ के रहने वाले थे। 2015 बैच में उनकी नियुक्ति हुई थी। कई दिनों से पीलिया की बीमारी से पीड़ित चल रहे थे। परिवार के साथ थाने के पास ही आवास लेकर रहते थे।
अचानक से बिगड़ी तबीयत
शनिवार की देर रात अचानक से तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली तो हेमंत को अपनी गाड़ी से लेकर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचे। यहां चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी ज्योति व दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।