साहित्य

एक वैश्या मरी और उसी दिन उसके सामने रहने वाला बूढ़ा सन्यासी भी मर गया!

Dr.vijayasingh
======
एक वैश्या मरी और उसी दिन उसके सामने रहने वाला बूढ़ा सन्यासी भी मर गया, संयोग की बात है। देवता लेने आए सन्यासी को नरक में और वैश्या को स्वर्ग में ले जाने लगे। संन्यासी एक दम अपना डंडा पटक कर खड़ा हो गया, तुम ये कैसा अन्याय कर रहे हो? मुझे नरक में और वैश्या को स्वर्ग में ले जा रहे हो,जरूर कोई भूल हो गई है तुमसे, कोई दफ्तर की गलती रही होगी, पूछताछ करो..मेरे नाम आया होगा स्वर्ग का संदेश और इसके नाम नर्क का।मुझे परमात्मा का सामना कर लेने दो, दो दो बातें हो जाए,सारा जीवन बीत गया शास्त्र पढ़ने में–और ये परिणाम।मुझे नाहक परमात्मा ने धोखे में डाला।उसे परमात्मा के पास ले जाया गया, परमात्मा ने कहा इसके पीछे एक गहन कारण है, वैश्या शराब पीती थी,भोग में रहती थी,पर जब तुम मंदिर में बैठकर भजन गाते थे,धूप दीप जलाते थे,घंटियां बजाते थे,,,तब वह सोचती थी कब मेरे जीवन में यह सौभाग्य होगा, मैं मंदिर में बैठकर भजन कर पाऊंगी कि नहीं,वह ज़ार जार रोती थी, और तुम्हारे धूप दीप की सुगंध जब उसके घर मे पहुंचती थी तो वह अपना अहो भाग्य समझती थी, घंटियों की आवाज सुनकर मस्त हो जाती थी।लेकिन तुम्हारा मन पूजापाठ करते हुए भी यही सोचता कि वैश्या है तो सुंदर पर वहां तक कैसे पंहुचा जाए?तुम हिम्मत नही जुटा पाए,,तुम्हारी प्रतिष्ठा आड़े आई–गांव भर के लोग तुम्हें संयासी मानते थे।जब वैश्या नाचती थी,शराब बंटती थी, तुम्हारे मन में वासना जगती थी तुम्हें रंज था खुद को अभागा समझते रहे..इसलिए वैश्या को स्वर्ग लाया गया और तुम्हें नरक में।वेश्या को विवेक पुकारता था तुम्हें वासना,वह प्रार्थना करती थी तुम इच्छा रखते थे वासना की।वह कीचड़ में थी पर कमल की भांति ऊपर उठती गईऔर तुम कमल बनकर आए थे कीचड़ में धंसे रहे।असली सवाल यह नहीं कि तुम बाहर से क्या हो,,,असली सवाल तो यह है कि तुम भीतर से क्या हो?
भीतर ही निर्णायक है……
सादर राधे राधे डॉ.विजया सिंह

Dr.vijayasingh
==========
जाने लोग किस तरह की मोहब्बत करते हैं
पहले टूट कर प्यार करते हैं
फिर उस प्यार के टुकड़े हजार करते हैं
सपने दिखाते हैं ये सात रंगों वाले
हकीकत में जीवन बेरंग करते हैं
जाने लोग किस तरह की मोहब्बत करते हैं..
डी.पी. लगाते हैं हीरो हीरोइनों वाली
काम सारे विलेन के करते हैं
जाने लोग किस तरह की मोहब्बत करते हैं
ना करना अजनबी मोहब्बत का एतबार कभी
पैसे के लिए ये हद से ज्यादा गिरते हैं
असल में जो होते नहीं है वो
दिखलाने की कोशिश करते हैं
मौका पाते ही ये छुरी सीधी गर्दन पे धरते हैं
जाने लोग किस तरह की मोहब्बत करते हैं
पहले टूट कर प्यार करते हैं
फिर उस प्यार के टुकड़े हजार करते हैं 😢
सादर राधे राधे डॉ.विजया सिंह