उत्तर प्रदेश राज्य

जेल में हो सकती है मेरी हत्या, एक बंदी रक्षक बांदा जेल में मेरी हत्या के लिए भेजा गया : मुख़्तार अंसारी का बड़ा आरोप!

बाराबंकी।एंबुलेंस पंजीकरण को लेकर दर्ज धोखाधड़ी के मामले में मंगलवार को मुख्तार अंसारी की पेशी एसीजेएम कोर्ट में हुई। मुख्तार को बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया गया। इस दौरान मुख्तार ने बृजेश सिंह गिरोह से अपनी जान को खतरा बताया। उसने आरोप लगाया कि एक बंदी रक्षक बांदा जेल में उसकी हत्या के लिए भेजा गया है।

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विपिन यादव की कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकीलों की हड़ताल के चलते कोई गवाही नहीं हो सकी। लेकिन मुख्तार के एक वकील ने उसके द्वारा भेजी गई अर्जी अदालत में दी। इसमें मुख्तार अंसारी ने ब्रजेश सिंह व त्रिभुवन सिंह से दुश्मनी का जिक्र किया है।

मुख्तार ने कहा कि बृजेश सिंह और सुंदर भाटी गिरोह के खास बंदीरक्षक अजीत गौतम को मेरी हत्या कराने के लिए सोनभद्र से बांदा जेल भेजा है, ताकि मैं बृजेश सिंह व त्रिभुवन सिंह के खिलाफ गवाही न दे सकूं। उसने बताया कि जेल में उसकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं।

 

Parvez Ahmad
@parvezahmadj

एक बंदी रक्षक से डर रहा यूपी -पंजाब का डॉन मुख़्तार अंसारी..15 एंडेवर गाड़ियों के काफिले में चलने वाला हर पेशी में इसी बंदी रक्षक से जताता है जान का खतरा ? अजित नाम का यह बंदी रक्षक कभी चर्चा में नहीं रहा, उसका अतीत भी दागदार नहीं, तब डॉन को इतना डर क्यों ?

बाराबंकी

➡️बाहुबली मुख्तार अंसारी ने खुद की जान को बताया खतरा

➡️फर्जी एंबुलेंस केस में सुनवाई के दौरान सुरक्षा की गुहार

➡️मुख्तार ने बृजेश सिंह गैंग से बताया जान को खतरा

➡️कोर्ट में पेशी के दौरान बताया अपनी जान को खतरा

➡️मुख्तार ने अपनी हिफाजत के लिए कोर्ट में लगाई गुहार

➡️27 सितंबर को होगी फर्जी एंबुलेंस मामले में अगली सुनवाई.