देश

‘एक देश, एक चुनाव’ को लेकर शुरू हुई अटकल केवल ध्यान भटकाने की कोशिश है : अखिलेश यादव

विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की मुंबई में हुई बैठक के बाद सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि ‘एक देश, एक चुनाव’ को लेकर शुरू हुई अटकल केवल ध्यान भटकाने की कोशिश है.

उन्होंने ये भी कहा कि यदि उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लोकसभा के साथ हो जाए, तो उनसे ज़्यादा ख़ुश कौन होगा.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अखिलेश यादव ने कहा, ”ये केवल इंडिया की मीटिंग को भटकाने के लिए बोला गया है. यदि आपको याद होगा, तो पिछली बार भी जब मीटिंग हुई थी, तो उन्होंने अलग से मीटिंग की थी.”

अखिलेश यादव ने कहा, ”ये ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की बात केवल धोखा देना है. यदि ऐसा हो जाए, तो हमसे ज़्यादा कौन ख़ुश होगा. यूपी में क्या (चुनाव) करेंगे वो लोग? अगर लोकसभा के साथ यूपी (में चुनाव) भी कर दें, तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है?”

‘इंडिया’ गठबंधन के नेता को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ”सवाल चेहरे का नहीं है. अच्छी बात है कि सब लोग साथ आ गए. यदि अलग अलग विचारधारा के लोग साथ आ गए हैं, तो नेता का नाम भी तय हो जाएगा.”