उत्तर प्रदेश राज्य

एएमयू एबीके हाई स्कूल की लड़कियों का सम्मान समारोह आयोजित

Aligarh Muslim University News
=============
एएमयू एबीके हाई स्कूल की लड़कियों का सम्मान समारोह आयोजित
अलीगढ़, 9 मई: प्रोफेसर कुदसिया तहसीन, उप निदेशक, स्कूल शिक्षा, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एमयू) ने एमयू एबीके हाई स्कूल गर्ल्स में एक समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया और उनके बीच प्रमाण पत्र और ज्ञापन वितरित किए।
जिला शस्त्र कुश्ती प्रतियोगिता की विजेता कुमारी भूमि, टेबल टेनिस प्रतियोगिता जूनियर वर्ग की उपविजेता प्रसन्ना शर्मा, और जिला एथलेटिक्स मीट की तृतीय स्थान धारक आशीका परवीन को सम्मानित किया।


महिला दिवस पर महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में सम्मानित होने पर कुमारी निशा खान, एंजेल बघेल, अंशिका तोमर, अलीना अशरफ, भव्य चौधरी, निशात, दिव्यांशी, कशाफ आसिफ, रिया वर्मा, और विपांशु को भी सम्मानित किया गया।
उप-प्रधानाचार्य डॉ. सबा हसन ने मेहमानों का स्वागत किया और विजेताओं को बधाई दी और साथ ही स्कूल के खेल शिक्षक श्री शमशाद निसार और मोहम्मद। इमरान खान
समारोह का आयोजन सुश्री फरहत ने किया। इस अवसर पर प्रो प्रॉक्टर शाहीन खान, शाहीरा, डॉ. निगात, निदा नौशाद, किश्वर, नाहिद, शकीला, सबा, ज़ेबा इकबाल और अन्य मौजूद थे।
जनसंपर्क कार्यालय
अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय