उत्तर प्रदेश राज्य

उल्टा चोर कोतवाल को….,पीएम मोदी ने कहा-मोदी जब तक ज़िंदा है, तब तक एससी-एसटी का आरक्षण नहीं छीनने दूंगा!

पीएम नरेंद्र मोदी ने गाजीपुर में भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में पहले माफिया लाल बत्ती में घूमते थे।

 पीएम मोदी के भाषण की 10 प्रमुख बातें 

 

1- गाजीपुर में प्रचार करने नहीं आशीर्वाद लेने आया हूं

पीएम मोदी ने भोजपुरी में संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा गाजीपुर के पावन धरती के लोगों के हमार प्रणाम बा। काशी वासियों के लिए गाजीपुर आना ऐसा ही है जैसे बगल के मोहल्ले में आ गए। अगर गाजीपुर वाला फोन करे तो काशी वाले बोलते हैं बस घर पर ही हैं। मैं भी गाजीपुर प्रचार करने नहीं आया हूं, अपने माता- बहनों का और आप सबका आशीर्वाद लेने आया हूं। कहा गाजीपुर का सामर्थ्य क्या है, यह इतिहासकारों से ज्यादा देश की सीमाओं को पता है। यह पराक्रम और शौर्य की गाथाएं बताती हैं।

2- मुझे आपके बीच कई बार आने का अवसर मिला
पीएम ने कहा कि हर घर से जहां जांबाज निकालते हों गाजीपुर के अलावा और किसे ये उपलब्धि मिला होगा। मुझे आपके बीच कई बार आने का अवसर मिला है। संगठन का काम करता था चाहे गुजरात का मुख्यमंत्री था या लोकसभा में चुनाव का समय हो या विकास के काम हों। आता हूं तो मुझे एक पुराना प्रसंग बार-बार याद आता है। यह प्रसंग इस बात का गवाह है कि कैसे इंडिया गंठबंधन वालों ने गाजीपुर के साथ विश्वास घात किया। आजादी के बाद कांग्रेस ने कसम खा ली थी यह क्षेत्र का विकास नहीं करेगी। यहां के लोग गरीबी में घूट-घूट कर जीने को मजबूर रहें। पुराने लोगों को पता होगा यहां की तकलीफ।

3- ताड़ीघाट पुल का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला
पीएम मोदी ने कहा आप याद करिए कांग्रेस कैसे सरकारें चलाती थी। ताड़ीघाट का शिलान्यास गहमरी बाबू ने कराया था, लेकिन छह दशक तक ये काम लटका रहा। इंडि पार्टियों की कितनी सरकारें आईं और चली गईं लेकिन, पुल नहीं बना। ये पुल तब बना जब आपने मोदी को सेवा करने का मौका दिया। यह मेरा सौभाग्य था कि बाबू जी का सपना साकार किया और यहां आकर उद्घाटन किया। काम लटकाने और हक मारने में कांग्रेस को महारत हासिल हैं। कांग्रेस ने हमारे सेना के जवानों को वन रैंक व पेंशन नहीं लागू करने दिया था। कांग्रेस ने हमारे सेना के जवानों के शहीदी का माखौल उड़ाया था। उन्हें मुर्ख बनाने का भरसक प्रयास किया था। 2013 में भाजपा ने मुझे पीएम पद का प्रत्याशी बनाया तो हरियाणा में मैंने वन रेंक वन पेंशन लागू करने का एलान किया था। इससे कांग्रेस घबड़ा गई थी।

4- जब तक मोदी जिंदा है, आरक्षण छीनने नहीं दूंगा
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी जब तक जिंदा है, तब तक एससी-एसटी का आरक्षण नहीं छीनने दूंगा। वंचितों का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है। सपा के नेता राम मंदिर को बेकार बताते हैं। शहजादे राम मंदिर पर ताला लगवाना चाहते हैं।

5- कांग्रेस फिर से कश्मीर को आग में झोंकना चाहती है
पीएम ने कहा कि कांग्रेस फिर से कश्मीर को आग में झोंकना चाहती है। गाजीपुर की जनता ऐसा नहीं होने देगी। गाजीपुर का बेटा जम्मू कश्मीर की कमान सांभाल रहा है। कश्मीर के लोग जानने लगे हैं विकास कैसे होता है। कश्मीर के लोग गाजीपुर का नाम जानने लगे हैं। पीएम ने जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा सम्मान चाही या माफिया क धौंस चाही।

6- 400 पार में एक कमल गाजीपुर से चाहिए
पीएम मोदी बोले कि गाजीपुर का विकास हो रहा है। गाजीपुर में जो काम 50 साल में नहीं हुआ वो दस साल में करके दिखाया। 400 पार में मुझे एक कमल गाजीपुर से चाहिए। मां भगवती के चरण में गाजीपुर का भी कमल चढ़ना चाहिए। उन्होंने पारस नाथ राय को जीताने की अपील की। कहा कि ज्यादा मतदान कराएंगे, हर पोलिंग बूछ जीताएंगे।

7- पहले माफिया लाल बत्ती में घूमते थे
पीएम मोदी ने कहा कि सपा के दौर में माफिया लाल बत्ती में घूमते थे, खुली जीप में कानून को चेतावनी देते थे, विरोधियों को खुलेआम गोलियों से भून दिया जाता था। दंगों को यूपी की पहचान बना दिया गया था। इसका नुकसान व्यापारियों- कारोबारियों को होता था। सपा ने माफियाओं को पाला-पोसा, टिकट दिया। कहा कि सपा और कांग्रेस में कुछ आदतें मिलती हैं। पहला परिवारवाद, दूसरा जातिवाद और तीसरा भ्रष्टाचार। योगी जी की सरकार में दंगे भी बंद हैं और दंगाई भी बंद हैं।

8- कोरोना संकट में भी किसी गरीब का चूल्हा नहीं बुझने दिया
पीएम मोदी ने कहा कि गाजीपुर के पुराने लोगों को पता है कि यहां के दर्द को गहमरी जी ने उठाया था। नेहरूं जी को आंख में आंसू लिए बताया था कि कैसे यहां के लोग गोबर में से गेहूं बीनकर खाते थे। कांग्रेस की सरकार में सियासी ड्रामें हुए, लोगों की आंखों में धूल धोंकने के लिए पटेल आयोग बने लेकिन फाइल धूल फांकने लगे। लेकिन, हमारी सरकार हर गरीब को मुक्त राशन दे रही है। कोरोना के इतने बढ़े संकट में भी गरीबों के घर का चूल्हा नहीं बुझने दिया। मुक्त राशन के लिए लाखों करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है, ताकि किसी गरीब को परेशानी न उठाया पड़े।

9- मोदी ने दस साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला
पीएम ने कहा कि गाजीपुर, यूपी या पूरा देश हो। परिवारवादी नेता अपने परिवार के लिए महल पर महल बनाते गए लेकिन, गांव के गरीब, किसान वंचित लोग जीवन की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए परेशान रहे। मोदी ने दस साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। 4 करोड़ लोगों को पीएम आवास, 50 करोड़ से अधिक गरीबों के बैंक में खाते हैं। हर गांव में बिजली और अब जल पहुंचा रहे हैं। आज किसी गरीब को इलाज के लिए अपनी जमीन नहीं बेचनी पड़ रही है। उसके पास आयुष्मान कार्ड है। मैंने गरीबी देखा है। अब किसी कमाने वाले बेटे-बेटी पर बुजुर्गों के इलाज का बोझ नहीं पड़ने दूंगा। 70 वर्ष के उम्र के लोगों के बीमारी का खर्च मोदी उठाएंगे।

10- वोट और सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं सपा और कांग्रेस
वोट और सत्ता के लिए सपा और कांग्रेस कुछ भी कर सकते हैं। सपा के शहजादे ने कभी कहा था कि माफिया की इंट्री पर रोक लगाएंगे, लेकिन उन्हें ही गोद में बैठाया, उन्हें टिकट दिया। उन्होंने माफियाओं को पाला-पोशा। इंडि गठबंधन में जितनी पार्टियां हैं उनमें अवगुड़ हैं, वो घोर सांप्रदायिक, जातिवादी, परिवादी हैं। बाबा साहेब को भारत रत्न को कांग्रेस ने नहीं देने दिया था। दलित राष्ट्रपति को हराने के लिए एकजुट हो गए थे। इंडिया गठबंधन के लोग दलितों और पिछड़ों का आरक्षण लूटने में लगे हैं। ये पासी, नोनिया, यादव, बिंद, कुर्मी, पटेल सबका आरक्षण छिनने में लगे हैं। कर्नाटक में रातों रात मुस्लिमों को आरक्षण दे दिया था।