पीएम नरेंद्र मोदी ने गाजीपुर में भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में पहले माफिया लाल बत्ती में घूमते थे।
पीएम मोदी के भाषण की 10 प्रमुख बातें
1- गाजीपुर में प्रचार करने नहीं आशीर्वाद लेने आया हूं
पीएम मोदी ने भोजपुरी में संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा गाजीपुर के पावन धरती के लोगों के हमार प्रणाम बा। काशी वासियों के लिए गाजीपुर आना ऐसा ही है जैसे बगल के मोहल्ले में आ गए। अगर गाजीपुर वाला फोन करे तो काशी वाले बोलते हैं बस घर पर ही हैं। मैं भी गाजीपुर प्रचार करने नहीं आया हूं, अपने माता- बहनों का और आप सबका आशीर्वाद लेने आया हूं। कहा गाजीपुर का सामर्थ्य क्या है, यह इतिहासकारों से ज्यादा देश की सीमाओं को पता है। यह पराक्रम और शौर्य की गाथाएं बताती हैं।
2- मुझे आपके बीच कई बार आने का अवसर मिला
पीएम ने कहा कि हर घर से जहां जांबाज निकालते हों गाजीपुर के अलावा और किसे ये उपलब्धि मिला होगा। मुझे आपके बीच कई बार आने का अवसर मिला है। संगठन का काम करता था चाहे गुजरात का मुख्यमंत्री था या लोकसभा में चुनाव का समय हो या विकास के काम हों। आता हूं तो मुझे एक पुराना प्रसंग बार-बार याद आता है। यह प्रसंग इस बात का गवाह है कि कैसे इंडिया गंठबंधन वालों ने गाजीपुर के साथ विश्वास घात किया। आजादी के बाद कांग्रेस ने कसम खा ली थी यह क्षेत्र का विकास नहीं करेगी। यहां के लोग गरीबी में घूट-घूट कर जीने को मजबूर रहें। पुराने लोगों को पता होगा यहां की तकलीफ।
3- ताड़ीघाट पुल का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला
पीएम मोदी ने कहा आप याद करिए कांग्रेस कैसे सरकारें चलाती थी। ताड़ीघाट का शिलान्यास गहमरी बाबू ने कराया था, लेकिन छह दशक तक ये काम लटका रहा। इंडि पार्टियों की कितनी सरकारें आईं और चली गईं लेकिन, पुल नहीं बना। ये पुल तब बना जब आपने मोदी को सेवा करने का मौका दिया। यह मेरा सौभाग्य था कि बाबू जी का सपना साकार किया और यहां आकर उद्घाटन किया। काम लटकाने और हक मारने में कांग्रेस को महारत हासिल हैं। कांग्रेस ने हमारे सेना के जवानों को वन रैंक व पेंशन नहीं लागू करने दिया था। कांग्रेस ने हमारे सेना के जवानों के शहीदी का माखौल उड़ाया था। उन्हें मुर्ख बनाने का भरसक प्रयास किया था। 2013 में भाजपा ने मुझे पीएम पद का प्रत्याशी बनाया तो हरियाणा में मैंने वन रेंक वन पेंशन लागू करने का एलान किया था। इससे कांग्रेस घबड़ा गई थी।
4- जब तक मोदी जिंदा है, आरक्षण छीनने नहीं दूंगा
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी जब तक जिंदा है, तब तक एससी-एसटी का आरक्षण नहीं छीनने दूंगा। वंचितों का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है। सपा के नेता राम मंदिर को बेकार बताते हैं। शहजादे राम मंदिर पर ताला लगवाना चाहते हैं।