दुनिया

उप चुनावों में इमरान ख़ान की पार्टी ने नवाज़ शरीफ़ की पार्टी का सूपड़ा साफ़ कर दिया, पंजाब में बनेगी ख़ान की सरकार!

पाकिस्‍तान के सबसे बड़े और अहम सूबे पंजाब में हुए उप चुनावों में इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीके इंसाफ़ ने नवाज़ शरीफ़ की पार्टी पीएमएल एन का सूपड़ा साफ़ कर दिया है।

20 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ़ ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए 15 सीटों पर क़ब्ज़ा कर लिया है।

इसके साथ पंजाब में एक बार फिर से इमरान ख़ान की पार्टी के सत्‍ता में आने का रास्‍ता साफ़ हो गया है। व‍िश्‍लेषकों का कहना है कि इस चुनावी जंग से यह भी साबित हो गया है कि इमरान ख़ान, शरीफ़ परिवार से लोकप्रियता की जंग में जीत गए हैं।

चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद पार्टी प्रमुख इमरान ख़ान ने ट्वीट करके पीटीआई के कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया है।

ख़ान ने ट्वीट में लिखाः मैं सबसे पहले पीटीआई के कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। पंजाब के मतदाताओं का भी धन्यवाद, क्योंकि उन्होंने न केवल पीएमएलएन के उम्मीदवारों को हराया, बल्कि राज्य की पूरी मशीनरी को भी हरा दिया है।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ (पीएमएल-एन) ने सिर्फ़ चार सीटें जीती हैं, जबकि एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई है।

पीटीआई के लिए इन चुनावों में 14 सीटें जीतना ज़रूरी था, ताकि वह पंजाब प्रांत की सरकार में वापसी कर सके। फ़िलहाल पंजाब में पीएमएल-एन के हमज़ा शहबाज़ शरीफ़ मुख्यमंत्री हैं।

चुनावी व‍िश्‍लेषकों का मानना है कि इसके बाद पाकिस्‍तान में अब जल्‍द ही आम चुनाव हो सकते हैं, और इमरान ख़ान फिर से पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री बनने सकते हैं।

पंजाब प्रांत में इस जीत से अब इमरान ख़ान की पार्टी ख़ैबर पख्‍तूनख्‍वा के साथ पंजाब में भी एक बार फिर सरकार का गठन करेगी।

ख़ान अब प्रधान मंत्री शहबाज़ शरीफ़ को जल्‍द चुनाव कराने के लिए बाध्‍य कर सकते हैं। अगर सरकार जल्‍द चुनाव कराने की उनकी मांग को नहीं मानती है, तो वह पंजाब और ख़ैबर पख्‍तूनख्‍वा की व‍िधानसभाओं को भंग कर सकते हैं। इससे शहबाज़ सरकार देश में चुनाव कराने को बाध्‍य हो जाएगी।

Imran Khan
@ImranKhanPTI

I want to first thank our PTI workers & voters of Punjab for defeating not just PMLN candidates but the entire state machinery, esp harassment by police, & a totally biased ECP. Thank you to all our Allies, PMLQ, MWM & Sunni Ittehad Council.

Imran Khan
@ImranKhanPTI
The only way forward from here is to hold fair & free elections under a credible ECP. Any other path will only lead to greater political uncertainty & further economic chaos.