दुनिया

उपनिवेशवाद और आतंकवाद के ख़िलाफ़ अफ्रीक़ी देशों का प्रतिरोध सराहनीय है : ईरानी राष्ट्रपति

ईरान के राष्ट्रपति ने उपनिवेशवाद और आतंकवाद के ख़िलाफ़ अफ्रीक़ी देशों के प्रतिरोध की प्रशंसा की है।

ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने उपनिवेशवाद के ख़िलाफ़ अफ़्रीक़ी देशों के प्रतिरोध को उनकी जागरूकता, सतर्कता और आज की ज़रूरतों की सटीक पहचान का संकेत बताया है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने सोमवार को तेहरान में बुर्किना फ़ासो की विदेश मंत्री ओल्विया रवाम्बा के साथ मुलाक़ात में, उनके देश के साथ ईरान के अच्छे और दोस्ताना संबंधों का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस्लामी क्रांति की सफलता के बाद, ईरान ने अपने अनुभवों और उपलब्धियों को मित्र देशों, विशेषकर अफ्रीक़ी देशों के साथ साझा करने की तत्परता की घोषणा की थी।

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी ने ईरान और बुर्किना फ़ासो के बीच, आर्थिक सहयोग के लिए संयुक्त आयोग को आपसी क्षमताओं के आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाने और इसमें तेज़ी लाने और सहयोग का विस्तार करने में प्रभावी बताया।

बुर्किना फ़ासो की विदेश मंत्री ओल्विया रवाम्बा ने इस मुलाक़ात में कहा कि बुर्किना फ़ासो सहित अफ्रीक़ी देश, अहंकार और वर्चस्व के ख़िलाफ़ इस्लामी क्रांति के प्रतिरोध से प्रेरित हैं।

उन्होंने कहा कि बुर्किना फ़ासो सरकार का सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा, ईरान के साथ सहयोग में वृद्धि करना है।

बुर्किना फासो की विदेश मंत्री का कहना था कि उनका देश मित्र देश ईरान के साथ आपसी सहयोग को मज़बूत करने में रुचि रखता है।