देश

उद्धव ठाकरे ने हरियाणा और मणिपुर की हिंसा पर कहा-डबल इंजन सरकार कहां है? , वहां सरकार है या नहीं?

हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुई दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। नूंह में आज भी कर्फ्यू जारी है। उपद्रव को देखते हुए जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने धारा 144 लागू की है। आज भी इंटरनेट सेवा बंद है। मामले में गिरफ्तारियों का दौर जारी है। पुलिस ने अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, हिंसक घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह पहुंच गई है।

शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हरियाणा और मणिपुर की घटनाओं को लेकर दोनों राज्यों की सरकारों और केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं.

उद्धव ठाकरे ने हरियाणा के नूंह और मणिपुर में हुई हिंसा के मामले को लेकर कहा, “डबल इंजन (सरकार) कहां है?”

उन्होंने सवाल किया, “वहां सरकार है या नहीं? या सरकार नहीं के बराबर है?”

उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि मणिपुर में जो हुआ, उसे बयान करने के लिए उनके पास शब्द नहीं है.

उन्होंने कहा, “मणिपुर की राज्यपाल महिला है. राष्ट्रपति भी महिला हैं. फिर भी महिलाओं के साथ जो सुलूक किया जा रहा है, उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं है.”