देश

उदयपुर, बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना मोहम्मद बुरुहानुदिन की सालगिरह पर शहर में निकला जुलूस : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

रिपोर्ट- धर्मेन्द्र सोनी कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान
उदयपुर भींडर

भींडर बोहरा समाज के वर्तमान धर्मगुरु सैयदना अली कदर मुफद्दल सैफूदिन की 79 वी व पूर्व सैयदना मोहम्मद बुरुहानुदिन की 112 सालगिरह पर रविवार को शहर में विशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस शाम 4 बजे से तैयाबिया स्कूल से शुरू हुआ। जो शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरता हुआ मस्जिद में पहुंचा जहाँ मजलिस का आयोजन किया गया। जुलूस में सबसे आगे बैंड बाजे बीच मे अश्व व बग्गी के साथ जमाल स्काउट बैंड व पीछे बोहरा समाज के समाजजन शहरवासियों से अभिवादन करते हुए चल रहे थे। जुलूस में समाज जनों में खासा उत्साह देखा गया। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भींडर थाने के जवान मौजूद रहे थे।