देश

उदयपुर : ट्रेलर ने ऑटो को टक्कर मार दी, हादसे में पांच लोगों की मौत जबकि ऑटों में सवार कई यात्री घायल हो गए!

राजस्थान के उदयपुर के गोगुंदा में भीषण सड़क हादसा हो गया। भीलवाड़ा हाईवे पर एक ट्रेलर ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि ऑटों में सवार कई यात्री घायल हो गए। हादसा ट्रेलर के ब्रेक फेल होने के कारण होना बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार गोगुंदा पिंडवाड़ा हाईवे के करीब सालरिया गांव से एक टेंपो सांवरिया लेकर मालवा का चौराहे की तरफ जा रहा था। इस दौरान हाइवे पर एक ट्रेलर के ब्रेक फेल हो गए। जिससे चालक ने ट्रेलर पर नियंत्रण खो दिया और वह आगे चल रहे सवारियों से भरे टेंपो से टकरा गया। ट्रेलर के टेंपो की टक्कर से टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में टेंपो सवार चार महिलाओं समेत एक नाबालिग बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।

पुलिस के अनुसार, टेंपो में सवार लोग ज्यादातर लोग मजदूरी का काम करते हैं। वह सुबह गांव से मजदूरी करने के लिए टेंपो में सवार होकर निकले थे। रास्ते में ट्रेलर ने टेंपो को टक्कर मार दी। एसपी योगेश गोयल ने हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

लोगों ने बताया क्यों हो रहे हादसे?
हादसे के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि जहां हादसा हुआ है वह ढलान वाला क्षेत्र है, जहां वाहन चालक डीजल बचाने के प्रयास में अपनी गाड़िया न्यूट्रल कर देते हैं। ऐसे में अचानक न्यूट्रल को कंट्रोल करने में समय लगता है, जिससे यहां ज्यादातर हादसे होते हैं। एसपी योगेश गोयल ने कहा कि आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की दी है। जांच के दौरान जो भी सामने आएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *