देश

उदयपुर -कानोड़ : कुमावत समाज से जोड़ने पर विरोध जताकर प्रजापत समाज ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन !!वीडियो!! : अभिषेक धींग की रिपोर्ट

रिपोर्ट -अभिषेक धींग
उदयपुर -कानोड़

उदयपुर जिले के कानोड़ नगर में शुक्रवार को कुमावत समाज से जोड़ने पर विरोध जताकर मुख्यमंत्री के नाम पर तहसील कार्यालय पर तहसीलदार को दिया ज्ञापन। हाल ही में राज्य सरकार के राजस्व विभाग की ओर से जारी आदेश में प्रजापत कुम्हार सहित समकक्ष जातियों के जमाबंदी में कुमावत अंकित करने पर अपना विरोध दर्ज करवाया। इसमें समाज में आक्रोश है। और उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को जाति बदलने का कोई हक नहीं है।

इस मौके पर नाथू लाल प्रजापत बंसीलाल, पृथ्वीराज, भेरूलाल रामेश्वर लाल, प्रमोद, बगदीराम रमेश, जितेंद्र, दिनेश, अनिल, सोहन, गुलाब, राजेश, एवं समस्त प्रजापति समाज एकत्रित हुए।