उत्तर प्रदेश राज्य

उत्तर_प्रदेश : शाहजहांपुर में नवनिर्वाचित #BJP पार्षद के पति की धमकी से सहमी युवती ने खुद को आग लगा ली : वीडियो

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों के नतीजे आये हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता है कि जीते हुए एक पार्षद की धमकी से डरी महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया है, एक वीडियो ट्विटर पर वॉयरल हो रहा है जिसमे दावा किया गया है कि बीजेपी के नवनिर्वाचित पार्षद की धमकी के बाद एक महिला ने खुद को आग लगा ली है

वीडियो में दावा किया गया है कि धमकी देने वाला पार्षद बीजेपी का है, मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बहुत अच्छा बताते हैं, वो विधानसभा में कहते हैं कि ”मिट्टी में मिला देंगे”, वो कहते हैं कि सब की ठंडा कर दिया है, वो कहते हैं कि ”ठोक” देंगे, प्रदेश के अंदर मुख्यमंत्री के वाक्य सुनने के बाद तो लगता है कि जैसे यहाँ सच में ही रामराज आ गया हो मगर हकीकत ये है कि आज भी बदमाशों ने जेल से पेशी पर लाये गए एक व्यक्ति को पुलिस की हिरासत में गोली मार कर हत्या कर दी है मामला जौनपुर का है, कोई भी समाज तब तक अच्छा नहीं बन सकता है जब तक वहां कानून का राज क़ायम न किया जाये, जहाँ कानून का राज नहीं रहता है वहां अपराध व् अन्य समस्याएं कभी कम या ख़त्म नहीं हो सकती हैं

 

वीडियो की पुस्टि तीसरी जंग हिंदी नहीं करता है

Mαɳιʂԋ Kυɱαɾ αԃʋσƈαƚҽ 🇮🇳🇮🇳
@manishkumarttp
#उत्तर_प्रदेश
शाहजहांपुर में नवनिर्वाचित #BJP पार्षद के पति की धमकी से सहमी युवती ने खुद को आग लगा लिया बताया जा रहा है कि पड़ोस के मंदिर में होने वाली पूजा के विवाद का मामला है।।इतना डर जब पत्नी के अंदर हैं तो आम जनता का समझ सकते हैं ,,

🚩पुतिन पंडित (रशिया वाले)🚩
@putin_pandit_
अमेरिकी विदेश विभाग ने धार्मिक स्वतंत्रता पर अपनी सालाना रिपोर्ट जारी की और ‘मुस्लिम घरों पर बुलडोजर’ का जिक्र भी किया,

बताइये भला अगले महीने दावत में जाना था और दावत से पहले अमरीका ने विकास का “डंका” पीट दिया!

अब जाए तो निर्लज्ज और न जाए तो थू-थू… आदमी करे तो क्या करे!😂