उत्तर प्रदेश राज्य

उत्तर प्रदेश की अहम् ख़बरें : अलीगढ़-पोखर में मिला नवजात शिशु का शव : बाराबंकी-डकैती के आरोपी दारोग़ा को मिला प्रमोशन, विभाग में हड़कंप!

भारत समाचार | Bharat Samachar
@bstvlive
🚨 बाराबंकी: डकैती के आरोपी दारोगा को मिला प्रमोशन, विभाग में हड़कंप! 😱

🔹 दारोगा अंगद प्रताप सिंह को मिला DCRB प्रभारी के पद पर प्रमोशन 🚔
🔹 विभाग को झूठी जानकारी देकर इंस्पेक्टर बना आरोपी 📑
🔹 बाराबंकी नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज ⚖️
🔹 1999 में कानपुर के कर्नलगंज थाने में डकैती का केस, 2002 में भ्रष्टाचार अधिनियम में चार्जशीट

हाथरस: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी मॉडल शॉप

🔹 राशन वितरण के लिए बनाई जा रही थी मॉडल शॉप
🔹 घटिया सामग्री से हो रहा था निर्माण
🔹 ग्रामीणों ने विरोध कर निर्माण कार्य को रुकवाया
🔹 तहसील सादाबाद के बरौस गांव का मामला

ललितपुर: प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने की शिक्षक-शिक्षिका की शिकायत

🔹 शिक्षक-शिक्षिका की अश्लील हरकतों की शिकायत
🔹 स्कूल के अंदर बंद कमरे में रहते थे शिक्षक-शिक्षिका
🔹 दर्जनों बच्चे पैरेंट्स के साथ तालबेहट तहसील पहुंचे
🔹 तालबेहट तहसील के ऐवनी गांव का मामला

कन्नौज: मंत्री असीम अरुण का तहसील समाधान दिवस 💼

🔹 मंत्री असीम अरुण ने सुनीं जनता की शिकायतें
🔹 कई शिकायतों का मौके पर ही किया निस्तारण
🔹 सदर तहसील में अफसरों के साथ की बैठक
🔹 लोगों को त्वरित समाधान देने का किया आश्वासन

बदायूं: खेत की देखभाल करने गए किसान की मौत

🔹 बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत
🔹 खेत में टूटे पड़े बिजली के तार में आया करंट
🔹 करंट की चपेट में आने से हुआ दर्दनाक हादसा
🔹 उझानी कोतवाली क्षेत्र के मानकपुर का मामला

फतेहपुर: 30 अभियुक्तों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई

🔹 14 अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अभियुक्तों पर कार्रवाई
🔹 अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
🔹 अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान
🔹 कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए

सीतापुर: ओवरलोड ट्रक और ई रिक्शा का दर्दनाक हादसा

🔹 ओवरलोड ट्रक ने ई रिक्शा को टक्कर मारकर पलटा
🔹 रिक्शा चालक सहित 2 की मौके पर मौत
🔹 हादसे में ट्रक और ई रिक्शा के उड़े परखच्चे
🔹 घटना के चलते मार्ग पर लगा भीषण जाम
🔹 JCB के जरिए सड़क से हटाया जा रहा मलबा
🔹 हरगांव थाना क्षेत्र, सीतापुर लखीमपुर मार्ग पर हुआ हादसा

चमोली: माणा में बर्फीले तूफान में 6 मजदूर अभी भी फंसे

🔹 अब तक 49 मजदूरों को रेस्क्यू कर निकाला गया
🔹 एक मजदूर की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत
🔹 6 मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू कार्य जारी
🔹 बर्फीले तूफान के बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं बचाव कर्मी

वाराणसी: महंगाई के खिलाफ सपा का अनोखा प्रदर्शन

🔹 गंगा में अर्धनग्न होकर किया विरोध प्रदर्शन
🔹 महंगाई पर लगाम लगाने के लिए पीटी थाली
🔹 सिलेंडर दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन
🔹 वाराणसी के सामने घाट का मामला

महराजगंज: सड़क हादसे में 2 की मौत, 3 महिलाएं घायल

🔹 अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा
🔹 इलाज के दौरान 2 की मौत, एक महिला गंभीर घायल
🔹 श्यामदेउरवा क्षेत्र के परतावल छातीराम का मामला

कानपुर देहात: बाइक सवार ने दूसरी बाइक में मारी टक्कर, पिता-पुत्र घायल

🔹 नशे में धुत होकर टक्कर मारने का आरोप
🔹 बाइक सवार फरार, घायलों ने दी तहरीर
🔹 सट्टी थाना क्षेत्र के अफसरिया गांव की घटना

बाराबंकी: भूमि को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

🔹 मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
🔹 3 महिलाएं समेत 4 लोग गंभीर घायल
🔹 घर के सामने तालुकदार नींव खोद रहे थे
🔹 विरोध करने पर दो पक्षों में हुआ विवाद
🔹 घटना लोनी कटरा थाना क्षेत्र के पैकौली गांव की

वाराणसी: मंत्री राकेश सचान का महाकुंभ पर बड़ा बयान! 🕉️🙏

🔹 “विपक्ष महाकुंभ के आयोजन पर सवाल उठाता रहा” – राकेश सचान 🗣️
🔹 “महाकुंभ के समापन पर सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया” 👏
🔹 “पूरी दुनिया में इससे बड़ा आयोजन कहीं नहीं हुआ” – मंत्री 🌍🔥
🔹 “CM योगी के नेतृत्व में महाकुंभ पूरी तरह सफल रहा” ✅

बहराइच: बारातियों से भरी कार ट्रक से टकराई

🔹 हादसे में कार चालक की मौके पर मौत
🔹 कार में सवार 7 बाराती थे, जिनमें से 6 घायल हुए
🔹 लखीमपुर से बहराइच जाते वक्त हुआ हादसा
🔹 पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा अस्पताल
🔹 मोतीपुर थाना क्षेत्र के गिरगिट्टी गांव में हुआ हादसा

रायबरेली: महाकुंभ में सेवा देने वाले चालकों और परिचालकों का होगा सम्मान! 👏🎉

🔹 रायबरेली डिपो से 70 बसें चली थीं महाकुंभ के लिए 🚌
🔹 श्रद्धालुओं को महाकुंभ ले जाने वाले चालकों और परिचालकों को मिलेगा सम्मान 🏅
🔹 200 रुपये प्रतिदिन की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी 💰
🔹 कुंभ मेले से जुड़ी सेवाओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित 🎖️

सीतापुर: पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार

🔹 ईंट से कूचकर पिता की निर्मम हत्या की थी
🔹 हत्या के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया था
🔹 पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
🔹 सिधौली थाना क्षेत्र का मामला

उन्नाव: सपा नेता के भाई पर वसूली का मुकदमा

🔹 अश्लील वीडियो बनाकर वसूली का मुकदमा दर्ज
🔹 हितेंद्र यादव और अनुनय श्रीवास्तव पर FIR
🔹 दही थाना क्षेत्र की युवती ने कराई FIR

ललितपुर: अवैध खननकर्ताओं पर FIR, बड़े पैमाने पर लाल मिट्टी का खनन! ⚠️⛏️

🔹 मेसर्स सुरेश चंद्र गुप्ता, दीपक गुप्ता और एस.सी. गुप्ता पर केस दर्ज 📝
🔹 पहले भी दर्ज हो चुके हैं खनन कारोबारियों पर मामले
🔹 सिवनी खुर्द गांव में 6 स्थानों पर अवैध खनन 🌍
🔹 बिना परमिशन अंधेरे में चल रहा था खनन, खान अधिकारी की तहरीर पर केस 🚔

ललितपुर: महिला अस्पताल में ब्लड बैंक में दलाली का मामला! 😡💰

🔹 ऑपरेशन के नाम पर महिला से 6000 रुपये की रिश्वत ली गई 💸
🔹 सपा कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज में जमकर नारेबाजी की 📣
🔹 प्राचार्य ने 4 डॉक्टरों का पैनल बनाकर जांच के दिए निर्देश 🩺
🔹 स्वशासी राज्य चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज का मामला

अमेठी: मजदूरी न करने पर दलित परिवार से मारपीट! 😡⚠️

🔹 प्रधान और साथियों पर मारपीट का आरोप – पीड़ित पक्ष 🏠
🔹 मजदूरी करने से इनकार करने पर दबंगों ने किया हमला 🤕
🔹 दोनों पक्षों में झड़प, 5 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती 🏥
🔹 पुलिस जांच में जुटी, जामों थाना क्षेत्र का मामला 🚔

बुलंदशहर: सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत! 💔⚠️

🔹 कैंटर की चपेट में आने से महिला की मौत 😢
🔹 महिला का बेटा हुआ गंभीर रूप से घायल 🤕
🔹 हादसे के बाद चालक कैंटर समेत फरार 🚛💨
🔹 पति से जेल में मिलने जा रही थी महिला 🚔
🔹 सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा

फर्रुखाबाद: मवेशी चोरों का आतंक, 3 मवेशी चोरी! 🐄🚨

🔹 गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने मवेशी चोरी की 🗝️
🔹 3 मवेशी और एक मवेशी का बच्चा चोरी कर फरार 🐄🐄🐄
🔹 सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने जांच शुरू की 🚔
🔹 कायमगंज क्षेत्र के कटरा रहमत खां का मामला
मवेशी चोरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग! 💪

कानपुर: दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, मारपीट का वीडियो वायरल! 😡💥

🔹 पनकी क्षेत्र में आधा दर्जन से ज्यादा दबंगों ने युवक पर किया हमला 🧱
🔹 ईंट-पत्थर चलाए गए, युवक गंभीर रूप से घायल 🤕
🔹 मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 📹
🔹 पनकी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस जांच में जुटी 🚔

लखनऊ: साइबर जालसाजों का अजीबोगरीब कारनामा, युवक के घर के गैजेट्स हैक! 📱💻

🔹 जालसाजों ने युवक के घर के सभी गैजेट्स और मोबाइल फोन हैक किए 🔓
🔹 घर की हर गतिविधि की जानकारी जालसाज के पास थी 🏠
🔹 माल एवेन्यू पुराना किला के विक्रम चोपड़ा ने आरोप लगाया 🕵️‍♂️
🔹 शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया 🚔

बदायूं: अनियंत्रित कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, किसान की मौत! 🚗💥

🔹 ट्रैक्टर सवार किसान की मौके पर हुई मौत 😔
🔹 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 🚔
🔹 फैजगंज वेहटा थाना क्षेत्र का मामला

मुजफ्फरनगर: बेखोफ चोरों ने कन्फेक्शनरी की दुकान में की चोरी 🕵️‍♂️

🔹 चोरों ने दुकान में नकब लगाकर 25 हजार की नगदी और लाखों का सामान चुराया 💰
🔹 सिगरेट सहित अन्य महंगे सामान की भी हुई चोरी 🚬
🔹 तितावी थाना क्षेत्र के बघरा में घटित हुई घटना ⚠️

चोरी की इस वारदात ने इलाके में दहशत फैलादी है। पुलिस जांच में जुटी है।

सोनभद्र: महिला की मौत से परिवार में हड़कंप, पति पर गंभीर आरोप 😱

🔹 महिला के मायके पक्ष ने पति पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप ⚖️
🔹 महिला के पिता की तहरीर पर पति की गिरफ्तारी 👮
🔹 शाहगंज थाना क्षेत्र के जुडौली ग्राम का मामला 📍
🔹 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की 🔍

यह मामला इलाके में सस्पेंस बना हुआ है, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

सहारनपुर: मामूली कहासुनी के बाद हिंसा, गोलीबारी में युवक की मौत 💥

🔹 बाइक की साइड लगने पर शुरू हुई कहासुनी
🔹 लाठी-डंडे और गोलीबारी के बाद एक व्यक्ति हुआ घायल
🔹 घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत
🔹 मृतक के परिवार की तहरीर पर दूसरा पक्ष नामजद
🔹 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
🔹 घटना थाना गंगोह के दौलतपुर गांव की

सहारनपुर में दो पक्षों के बीच हिंसा का मामला, पुलिस ने जांच शुरू की।

ब्रेकिंग: लखनऊ में अपहरण करने आए 3 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा 🚨

🔹 बदमाशों के पास से पिस्टल बरामद।
🔹 कृष्णा नगर में व्यापारी का अपहरण करने आए थे बदमाश।
🔹 कृष्णा नगर थाने में FIR दर्ज, पुलिस ने बदमाशों को हिरासत में लिया।

ब्रेकिंग: जालौन में तहसील समाधान दिवस पर डीएम, एसपी का कड़ा एक्शन 🚨

🔹 अधिकारियों के कड़े तेवर, अवैध कब्जाधारियों पर सख्ती।
🔹 डीएम और एसपी ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
🔹 अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश।
🔹 कब्जेदारों को जेल भेजने के आदेश दिए गए।
🔹 माधौगढ़ तहसील में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस।

अमेठी: परिवार ने बच्चों के साथ धरने पर बैठकर किया विरोध ✊

🔹 न्याय के लिए तहसील परिसर में किया धरना प्रदर्शन
🔹 गोरखपुर में तैनात लेखपाल पर आरोप
🔹 धोखाधड़ी से करोड़ों की जमीन लिखवाने का आरोप
🔹 परिवार ने न्याय की मांग की, प्रशासन पर दबाव
🔹 अमेठी तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन जारी

आरोपों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से जल्द कार्रवाई की मांग की जा रही है।

मैनपुरी: दो पक्षों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल 📹

🔹 महिला और पुरुष के बीच हुआ संघर्ष
🔹 मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
🔹 महिला ने पुलिस थाने में दी तहरीर
🔹 पुलिस मामले की जांच में जुटी
🔹 थाना किशनी क्षेत्र के दिब्बनपुर साहनी का मामला

पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू

रामपुर: बाइक सवार दो बदमाशों ने की लूट 🏍️💰

🔹 गन पॉइंट पर 21 हजार की लूट
🔹 बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया
🔹 घटना के बाद बदमाश फरार
🔹 थाना कैमरी के रमपुरा की घटना
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश जारी है।

सोनभद्र: संदिग्ध हालत में युवक का मिला शव 🚨

🔹 युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला
🔹 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
🔹 शक्तिनगर थाना क्षेत्र में हुई घटना
🔹 पुलिस जांच में जुटी, मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा

ब्रेकिंग: आगरा में ट्रांसपोर्ट गोदाम में घुसकर गुंडों की गुंडागर्दी🚨

🔹 गुंडों ने पिता-पुत्र और मुनीम को बेरहमी से पीटा।
🔹 गोदाम में मारपीट का CCTV वीडियो वायरल।
🔹 3:23 मिनट तक मुनीम को घेरकर पीटा, लोहे के डंडे से हमला।
🔹 फुटेज होने के बावजूद अब तक न कार्रवाई, न गिरफ्तारी।
🔹 सिपाही पर पीड़ितों को थप्पड़ मारकर भगाने का आरोप।
🔹 एसीपी छत्ता से शिकायत के बाद जांच का आश्वासन।
🔹 SHO बोले – थाने आए पीड़ितों से नहीं हुई अभद्रता, जांच जारी।
🔹 थाना ट्रांस यमुना नुनिहाई क्षेत्र का मामला।

ब्रेकिंग: एटा में चेयरमैन महेश पाल सिंह पर 4 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप 🚨

🔹 नगर पंचायत अध्यक्ष महेश पाल सिंह पर वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप।
🔹 बगैर नाला बनाए 1 करोड़ 73 लाख की निकासी का आरोप।
🔹 किसान नेता शिव प्रताप सिंह ने डीएम से की शिकायत।
🔹 एडीएम सत्य प्रकाश सिंह को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई।
🔹 अवागढ़ नगर पंचायत में भ्रष्टाचार के आरोपों से हड़कंप।

ब्रेकिंग: गोरखपुर में नगर निगम की जमीन पर बनी अवैध मस्जिद का निर्माण ध्वस्त 🚨

🔹 घोषकंपनी चौराहे के पास बनी मस्जिद की तीसरी मंजिल तोड़ी जा रही।
🔹 GDA ने अवैध निर्माण पर नोटिस जारी किया था।
🔹 मस्जिद कमेटी के लोग खुद अवैध अतिक्रमण हटा रहे।
🔹 15 दिन में अवैध निर्माण ध्वस्त करने का आदेश जारी हुआ था।
🔹 3 मार्च को इस मामले में कोर्ट में सुनवाई होनी है।

ब्रेकिंग : #गोरखपुर में घोषकंपनी चौराहे के पास बनी मस्जिद की तीसरी मंजिल तोड़ी जा रही

आगरा: बाइक चोरी की वारदात CCTV में कैद! 🎥🏍️

🔹 अछनेरा कस्बे में घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी 🏠🔑
🔹 CCTV फुटेज वायरल, चोर की पहचान में जुटी पुलिस 🚔
🔹 रात के अंधेरे में चोर ने वारदात को दिया अंजाम 😠
🚨 सावधान रहें, अपनी गाड़ियों को सुरक्षित रखें! 🔐

#आगरा : बाइक चोरी की LIVE वारदात

अलीगढ़: बारिश से गिरी दीवार, 9 लोग घायल! 🏚️⚠️

🌧️ तेज बारिश के कारण दीवार और छत की सीमेंट शेड गिरी
😨 मलबे में दबकर मासूम समेत 9 लोग घायल
🤝 ग्रामीणों ने घायलों को मलबे से बाहर निकाला
🏥 सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया
प्रशासन से मदद की मांग!

अलीगढ़: पोखर में मिला नवजात शिशु का शव, इलाके में सनसनी! 😢💔

🔹 इगलास के नगला फौदा गांव में पोखर किनारे बहकर आया शव
🔹 स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना 🚔
🔹 इलाका पुलिस जांच में जुटी, कार्रवाई जारी
इस हृदयविदारक घटना की निष्पक्ष जांच हो! 🙏💐

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *