उत्तर प्रदेश राज्य

उत्तर प्रदेश : एमपी-एमएलए कोर्ट ने मॉल में तोड़फोड़ के मामले में भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को दो साल की कैद की सज़ा सुनाई!

Ravish Kumar Official
==============
प्रधानमंत्री कहते हैं कि पूर्व की सरकारें होतीं तो दूध 300 रुपये लीटर मिलता और दालें 500 रुपये किलो होतीं। जिस समय टमाटर कई शहरों में 200 रुपये किलो से अधिक बिक रहा है और अदरक 380 रुपये किलो बिक रहा है, उस दौर में प्रधानमंत्री आपको समझा रहे हैं कि ये जो महंगाई है ये तो कुछ नहीं है। पूर्व की सरकारें होतीं तो कितनी होती। कमाल का लॉजिक है। मेरी समझ से आप घर में एक चार्ट पेपर रखिए। उस पर दो कॉलम बनाएं। एक का नाम दें मोदी सरकार और दूसरे का नाम दें पूर्व की सरकारें। आज जो भी चीज महंगी हो गई है उसे मोदी सरकार वाले कॉलम के नीचे लिखिए। फिर उसका कई सौ गुना दाम बढ़ा कर पूर्व की सरकारें वाले कॉलम के नीचे लिखिए। फिर खुद को कोसिए कि आपने कैसे समझा कि अभी जो बीमा का प्रीमियम महंगा हुआ है, पेट्रोल महंगा है, स्कूल और अस्पताल की फीस महंगी हुई है, उसे महंगा समझ कर आपने भूल की है। कान पकड़िए उठक बैठक कीजिए और जो भी महंगा लगता है उसे सस्ता घोषित कर दीजिए।

ANI_HindiNews
@AHindinews

उत्तर प्रदेश: एमपी-एमएलए कोर्ट ने 2012 में एक मॉल में एक कंपनी में तोड़फोड़ के मामले में इटावा से भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को दो साल की कैद की सजा सुनाई। उन्हें आईपीसी की धारा 147 (दंगा) और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत दोषी पाया गया।