दुनिया

उत्तर कोरिया पर परमाणु हमला करना चाहते थे डोनल्ड ट्रम्प

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने अपने राष्ट्रपति काल में अपने सहयोगियों को उत्तर कोरिया पर परमाणु हमला करने की सहलाह दी थी।

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने अमरीका के साथ अपने मतभेद दूर करने के लिए 2018 में सिंगापुर और वियतनाम में दो बार ट्रम्प से मुलाक़ात की थी।

हालांकि दोनों नेताओं के बीच यह मुलाक़ातें परिणामहीन रहीं, जिसके बाद वाशिंगटन ने प्योंगयांग पर आर्थिक दबाव में वृद्धि कर दी थी।

इससे एक साल पहले यानी 2017 में अमरीकी राष्ट्रपति ने अपने सहयोगियों के सामने उत्तर कोरिया पर परमाणु हमला करने का प्रस्ताव रखा था और कहा था कि अमरीका इस हमले की ज़िम्मेदारी किसी अन्य देश की गर्दन पर डाल सकता है।

अमरीकी राष्ट्रपति ने जोंग-उन को भी हमले की धमकी देते हुए कहा था कि उत्तर कोरिया को ऐसा सबक़ सिखाया जाएगा कि जिसकी मिसाल इतिहास में नहीं मिलती है