दुनिया

उत्तर कोरिया ने अपने दुश्मनों को फिर चौंकाया, परमाणु पनडुब्बी हुई लॉन्च, किम जोंग उन रहे मौजूद!

उत्तर कोरिया ने एक बार फिर सामरिक परमाणु हमला पनडुब्बी लॉन्च की है। जिसका मक़सद अपनी नौसैनिक ताक़त को बढ़ाना है। पनडुब्बी के लॉन्च के मौके पर उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन भी मौजूद रहें।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, उत्तर कोरिया समय-समय पर अपने नए-नए हथियारों का परिक्षण करके अपने दुश्मनों को चौंकाता रहता है। इस बार उसने सामरिक परमाणु हमला पनडुब्बी लॉन्च की है। लॉन्च के समय उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन मौजूद रहे। इस मौक़े पर किम जोंग उन ने कहा कि नौसेना को परमाणु हथियारों से लैस करना एक ज़रूरी काम था। यह देश की सुरक्षा के लिए बहुत ज़रूरी था। उत्तर कोरिया ने अपनी पहली परिचालन “सामरिक परमाणु हमला पनडुब्बी” लॉन्च की है और इसे उस बेड़े को सौंपा है जो कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच गश्त करता है। समाचार एजेंसी केसीएनए ने उत्तर के आधिकारिक नाम, डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया के शुरुआती अक्षरों का उपयोग करते हुए कहा, “पनडुब्बी-लॉन्चिंग समारोह ने डीपीआरके की नौसेना शक्ति को मज़बूत करने के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है।

समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक़, सामरिक परमाणु हमला पनडुब्बी के लॉन्च समारोह में शामिल हुए उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने नौसेना को परमाणु हथियारों से लैस करना को ज़रूरी बताते हुए अपने सभी दुश्मनों को चेतावनी भी दी है। किम ने कहा कि पनडुब्बी नंबर 841 जिसका नाम उत्तर कोरियाई ऐतिहासिक व्यक्ति के नाम पर हीरो किम कुन ओके रखा गया है उत्तर कोरिया के “नौसेना बल के मुख्य आक्रामक साधनों में से एक के रूप में अपने लड़ाकू मिशन को अंजाम देगी।