दुनिया

उत्तर कोरिया को ख़तरा महसूस होने पर सियोल को तबाह होने से कोई नहीं रोक पाएगा : किम जोंग उन

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया को अपना प्रमुख दुश्मन बताते हुए कहा है कि अगर प्योंगयांग को किसी भी तरह का ख़तरा महसूस हुआ तो हम सियोल को पूरी तरह नष्ट कर देंगे।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने इस वर्ष दक्षिण कोरिया और अमेरिका में होने वाले चुनावों से पहले वॉशिंग्टन की ओर से की जाने वाली भड़काऊ कार्यवाहियों की प्रतिक्रिया में कहा है कि अगर दक्षिण कोरिया ने अमेरिका के साथ मिलकर कोई भी ऐसा क़दम उठाया कि जिससे उत्तर कोरिया की संप्रभूता और अखंडता को ख़तरा महसूस हुआ तो वह सियोल को तबाह करने में ज़रा भी संकोच से काम नहीं लेगा। बुधवार को फ्रांस प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने देश की प्रमुख हथियार फैक्टरियों का दौरा करते समय दक्षिण कोरिया को प्योंगयांग का “मुख्य दुश्मन” बताया और कहा कि “आत्मरक्षा और परमाणु निरोध के लिए सैन्य क्षमताओं को मज़बूत करना” हमारी प्राथमिकताओं में से है।

सूत्रों कि माने तो किम जोंग उन अप्रैल में दक्षिण कोरिया के संसदीय चुनावों और नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनज़र हथियारों के परीक्षण में तेज़ी ला सकते हैं। उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी ने बुधवार को बताया कि किम जोंग उन ने इस सप्ताह उत्तर कोरिया में आयुध कारखानों के निरीक्षण दौरों पर यह बयान दिया। किम जोंग उन ने कहा कि दक्षिण कोरिया के साथ अपने संबंधों में उत्तर कोरिया की प्राथमिकता सबसे पहले आत्मरक्षा और परमाणु युद्ध रोकने के लिए सैन्य क्षमताओं को बढ़ाना है। इसके साथ ही उत्तर कोरिया अपनी संप्रभुता को बनाए रखना चाहता हैं। कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़, किम जोंग उन ने कहा कि अगर उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ दक्षिण कोरिया अपने सैन्य बल का इस्तेमाल करने और उसकी संप्रभुता को ख़तरे में डालने की हिम्मत करता है तो हमें अपने सभी साधनों और शक्तियों को जुटाकर दक्षिण कोरिया को नष्ट करने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी।