दुनिया

उत्तरी कोरिया ने पीले सागर की ओर दाग़े 130 गोले : दक्षिणी कोरिया ने किया दावा

दक्षिणी कोरिया की सेना ने दावा किया है कि उत्तरी कोरिया की ओर से सोमवार को पीले सागर की तरफ़ कम से कम 130 गोले दाग़े गए।

प्राप्त समाचारों के अनुसार दक्षिणी कोरिया के संयुक्त चीफ आफ स्टाफ की ओर से यह जानकारी दी गई है कि उत्तरी कोरिया ने सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार प्रातः 2 बजकर 59 मिनट पर दक्षिणी कोरिया के सीमावर्ती क्षेत्र पर कम से कम 130 गोले दाग़ें।

गुरूवार को भी दक्षिणी कोरिया की सेना की ओर से बताया गया था कि उत्तरी कोरिया ने पीले सागर की ओर एक बैलेस्टिक मिसाइल दाग़ा था। उत्तरी कोरिया के निकट अमरीका और दक्षिणी कोरिया ने संयुक्त सैन्य अभ्यास आरंभ कर रखे हैं जिनमें जापान भी शामिल है।

हालिया कुछ सप्ताहों के दौरान दक्षिणी कोरिया और अमरीका ने कई बार दावा किया है कि उत्तरी कोरिया सातवीं बार परमाणु परीक्षण करने जा रहा है। उत्तरी कोरिया ने सन 2022 में अबतक 30 से अधिक बार मिसाइल के परीक्षण किये हैं।

पियुंगयांग के अधिकारी बल देकर कहते आए हैं कि उत्तरी कोरिया के मिसाइल परीक्षण, कोरिया प्रायःद्वीप में अमरीका तथा दक्षिणी कोरिया की उकसावे वाली कार्यवाहियों का परिणाम हैं।