दुनिया

उत्तरी कोरिया की अमरीका को खुली चेतावनी, अमरीका और दक्षिणी कोरिया द्वारा संयुक्त सैन्य अभ्यास के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी!

उत्तरी कोरिया ने अमरीका को चेतावनी देते हुए सैन्य अभ्यास के प्रति उसको सचेत किया है।

अमरीका और दक्षिणी कोरिया द्वारा संयुक्त सैन्य अभ्यास को उत्तरी कोरिया ने उकसावे की कार्यवाही बताया है।

उत्तरी कोरिया के विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान जारी करके अमरीका तथा दक्षिणी कोरिया द्वारा की जाने वाली संयुक्त हवाई सैन्य कार्यवाही की निंदा करते हुए कहा कि देश की संप्रभुता के हनन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

पियुंगयांग ने स्पष्ट शब्दों में अमरीका से कह दिया है कि अगर आप अपने हितों को ख़तरे में नहीं डालना चाहते हैं तो तत्काल इस संयुक्त सैन्य अभ्यास को बंद कर दीजिए अन्यथा सारी ज़िम्मेदारी वाशिग्टन पर आएगी। बयान में कहा गया है कि हम किसी भी स्थति में अपनी संप्रभुता के उल्लंघन को स्वीकार नहीं करेंगे।

अमरीका और दक्षिणी कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास में बड़ी संख्या में विमान भाग ले रहे हैं। अमरीका की वायुसेना के अनुसार इसमें 240 विमान भाग लेंगे। यह सैन्य अभ्यास एक सप्ताह तक जारी रहेगा। उत्तरी कोरिया का कहना है कि क्षेत्र में अमरीका के संयुक्त सैन्य अभ्यास, कोरिया प्रायद्वीप को अस्थिर करने के वाशिग्टन की योजना का भाग हैं।

इस प्रकार के संयुक्त सैन्य अभ्यासों की प्रतिक्रिया में उत्तरी कोरिया ने कई मिसाइलों का परीक्षण किया था जिनमें कम दूरी की मारक क्षमता से लेकर लंबी मारक क्षमता वाले मिसाइल शामिल थे। उत्तरी कोरिया के इन परीक्षणों पर अमरीका, जापान और तथा दक्षिणी कोरिया की ओर से कड़ी प्रतिक्रियाएं आई थीं।