दुनिया

ईरान में आतंकवादियों ने ईरान की इस्लामी क्रांति फ़ोर्स आईआरजीसी के चारजवानों की हत्या की

ईरान के सीमावर्ती इलाक़े सरावान में आतंकवादियों ने ईरान की इस्लामी क्रांति फ़ोर्स आईआरजीसी के चार जवानों को शहीद कर दिया है।

सरावान से तसनीम न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, सोमवार की सुबह आईआरजीसी की ग्राउंड फ़ोर्स की क़मर बनी हाशिम बटालियन के जवानों की आतंकवादियों से झड़प हो गई, जिसमें लेफ्टिनेंट मोहम्मद गुदर्ज़ी अपने तीन साथियों रहीमबख़्श पर्की, हामिदरज़ा आबदी और महमूद नीकख़ाहज़ादेह शहीद हो गए।

रिपोर्ट के मुताबिक़, आईआरजीसी की जवाबी कार्यवाही के बाद आतंकवादी भाग खड़े हुए और पाकिस्तीन की सीमा में घुस गए।

आईआरजीसी ने एक बयान जारी करके शहीद जवानों के परिजनों से हमदर्दी जताई है, वहीं इस हमले में शामिल आतंकवादियों और उनके आक़ाओं से कड़ा इंतेक़ाम लेने का संकल्प लिया है।

इससे पहले इस महीने की शुरूआत में कुछ सशस्त्र आतंकवादियों के पाकिस्तान की सीमा से ईरान में घुसने की सूचना के बाद, आईआरजीसी ने एक व्यापक ऑप्रेशन शुरू किया था, जिसमें एक आतंकवादी ढेर हो गया था और भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद ज़ब्त किया गया था।