दुनिया

ईरान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

ईरान के दक्षिण-पश्चिम के ख़ुज़िस्तान प्रांत के पुलिस कमांडर ने इस प्रांत की राजधानी अहवाज़ शहर में हथियारों के एक तस्कर को गिरफ़्तार किया है, जिसके पास से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, लगभग दो महीनों से ईरान में महसा अमीनी नामक लड़की की मृत्यु के बाद से पूरे देश में दंगों की आग भड़काने की हर संभव कोशिश करने वाली साम्राज्वादी शक्तियां लगातार इस प्रयास में हैं कि किसी भी तरह दंगाईयों और उपद्रवियों को हथियारों से लैस कर दिया जाए ताकि पूरा ईरान अशांति की आग में जल उठे। लेकिन हमेशा की तरह हर बार इस्लामी गणराज्य के दुश्मनों को मुंह की खानी पड़ रही है। शनिवार को ईरान के दक्षिण-पश्चिम में स्थित ख़ुज़िस्तान प्रांत की राजधानी अहवाज़ शहर में पुलिस की होशियारी से एक हथियारों के तस्कर को भारी मात्रा में गोला-बारूद के साथ गिरफ़्तार कर लिया गया है।

शनिवार को खुज़िस्तान प्रांत के पुलिस कमांडर ब्रिगेडियर जनरल सैयद मोहम्मद सालेही ने बताया कि हमारे सुरक्षा जवानों द्वारा लगातार चलाए जा रहे तलाशी अभियान के ज़रिए हमे सूचना मिली कि अहवाज़ शहर में हथियारों का एक तस्कर भारी मात्रा में हथियारों को पहुंचाने की योजना बना रहा है। जनरल सालेही ने बताया कि इस सूचना के बाद हम पूरी तरह सतर्क हो गए और हथियारों के तस्कर को गिरफ़्तार करने के लिए पुलिस के जवान तैनात हो गए। एक कार पर शक के बाद उसे रोका गया जिसकी तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों को हथियारों की वही खेप मिली जिसकी हमे पहले से सूचना मिल चुकी थी। जिसके बाद हथियारों के तस्कर को गिरफ़्तार कर लिया गया और उससे अधिक पूछताछ जारी है। जनरल सालेही ने कहा कि हम इस्लामी गणराज्य के दुश्मनों की हर साज़िश को नाकाम बनाने के लिए पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता की सुरक्षा हमारी रेड लाइन है कोई भी इसे पार करने की कोशिश करेगा तो हम उससे बहुत की सख़्ती के साथ निपटेंगे।