दुनिया

ईरान ने उठाया महत्वपूर्ण क़दम

आईआरजीसी की नौसेना ने स्थानीय विशेषज्ञों के माध्यम से एक नया कारनामा अंजाम दिया है।

इस्लामी क्रांति के संरक्षक बल आईआरजीसी की नौसेना के कमांडर ने इस सेना के जहाज़ों पर आर्टिफ़िशिएल इंटैलिजेंस से लैस मिसाइलों के लगाए जाने की सूचना दी है।

एडमिरल अलीरज़ा तंगसीरी ने इस संबन्ध में कहा है कि आईआरजीसी की नौसेना के जहाज़ों पर आर्टिफ़िशल इंटेलिजेंस से लैस उच्च क्षमता वाली मिसाइलों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि यह काम आईआरजीसी की नौसेना के ईरानी विशेषज्ञों के हाथों अंजाम पाया। इस प्रकार का काम सैन्य क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के संदर्भ में है।

आईआरजीसी के कमांडर एडमिरल अलीरज़ा तंगसीरी ने बताया कि फ़ार्स की खाड़ी में शत्रु की समस्त गतिविधियों पर ज़मीन, वायु और पानी के भीतर से चौबीसों घंटे नज़र रखी जाती है।

ईरान की रक्षा नीति, विस्तृत प्रतिरक्षा पर आधारित है। वास्तविक प्रतिरक्षा के लिए विश्वसनीय सैन्य क्षमता का होना बहुत ज़रूरी होता है जिसमें देश की सशस्त्र सेना की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।