Ali Sohrab
@007AliSohrab
ईरान के इसराइल पर हमले के बाद प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा गया है कि अकेले नवाटिम एयर बेस में कम से कम 44 इसराइली सैन्य अधिकारी मारे गए हैं…
इसराइल अपने हमले में अस्पतालों, स्कूलों, इबादतगाहों, शरणार्थी शिविर आदि को निशाना बनाता है ताकि अधिक से अधिक महिलाओं, बच्चों सहित अधिक से अधिक गैर-यहूदियों की हत्या किया जा सके…
वहीं हम देख रहे हैं कि ईरान अपने हमले में इसराइली सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा ताकि लड़ाई जिससे है वो हताहत हो ना कि आम नागरिक विशेषकर महिलाएं व और बच्चे…
यह अंतर “कुफ्फार” के युद्ध के सिद्धांत और इस्लामी युद्ध के सिद्धांत के बीच के अंतर को दर्शा रहा है।
#IranAttack
S p r i n t e r F a c t o r y
@Sprinterfactory
Taliban spokesman: We pray for Iran’s victory over Israel
ईरान के जटिल आपरेशन के मुक़ाबले में इस्राईल का डिफेंस सिस्टम ध्वस्त
एयर डिफेंस सिस्टम पर बेतहाशा पैसा लगाने के बावजूद इस्राईल का यह सिस्टम ईरान के मिसाइल व ड्रोन हमलों के सामने फेल हो गया।
ईरान की इस्लामी क्रांति के संरक्षक बल आईआरजीसी ने शनिवर की रात मक़बूज़ा फ़िलिस्तीन में विभिन्न ठिकानों को लक्ष्य बनाया।
यह कार्यवाही, दमिश्क़ में ईरानी काउन्सलेट पर इस्राईल के हमले के जवाव में अंजाम दी गई। इस्राईल के हमले में ईरान के वरिष्ठ कमांडर जनरल मुहम्मद रज़ा ज़ाहेदी और उनके 6 सहयोगी शहीद हो गए थे।
ताज़ा कार्यवाही में पहले चरण में बहुत बड़ी संख्या में क्रूज़ मिसाइल और ड्रोन से क़ाबिज़ इस्राईल को लक्ष्य बनाया गया। दूसरे चरण में ईरान निर्मित लंबी मारक क्षमता वाले बैलिस्टिक मिसाइलों को लक्ष्यों को भेदने के लिए फायर किया गया।
इस कार्यवाही के बाद जो तस्वीरें आ रही हैं वे ईरान के मिसाइलों और ड्रोन के मुक़ाबले में इस्राईल के एयर डिफेंस सिस्टम की विफलता को दर्शा रही हैं। ईरान के बैलिस्टिक मिसाइलों का लगातार अपने लक्ष्यों को भेदने और नक़ब में ज़ायोनियों की हवाई छावनी के ध्वस्त होने की तस्वीरें साफ बताती हैं कि ईरान के हमले के मुक़ाबले में इस्राईल का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया।
स्रोतः तस्नीम न्यूज़
CNN says this is the largest drone attack in the world!
ISRAEL VS IRAN